मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मां बाप नहीं माने तो पुलिस बनी सहारा, थाने में प्रेमी जोड़े की कराई शादी, खुशी से उछले नवविवाहित - couple married police station - COUPLE MARRIED POLICE STATION

एक ही गांव के रहने वाले प्रेमी जोड़े शादी करना चाह रहे थें लेकिन परिजन नहीं मान रहे थे तो उन्होंने महिला थाने में जाकर मामले की जानकारी दी. पुलिस ने दोनों के घर वालों को समझा बुझाकर शादी के लिए तैयार कर लिया. इसके बाद थाने में ही दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी कर ली.

CHHATARPUR POLICE MARRIAGE DONE
थाने में प्रेमी जोड़े की कराई शादी (Getty Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 10:54 PM IST

छतरपुर:प्रेम किसी प्रकार के बंधन को नहीं मानता और प्रेम करने वाले जात-पात या ऊंच-नीच नहीं देखते. यह बात आपने अक्सर सुनी होगी, लेकिन एक ऐसा ही प्रेम-प्रसंग का मामला छतरपुर में सामने आया. घर वालों की शादी के लिए रजामंदी नहीं देने की वजह से प्रेमी युगल अपनी प्रेम कहानी लेकर थाने पहुंच गए. पुलिस ने भी उनके प्यार की गहराई को समझते हुए परिवार को थाने बुलाकर उन्हें समझाकर उनकी रजामंदी से दोनों की शादी करा दी. शादी हो जाने से प्रेमी-प्रेमिका बहुत खुश हैं.

पुलिस ने थाने में ही कराई शादी (ETV Bharat)

4 साल से दोनों करते हैं प्यार

प्रेम प्रसंग का मामला छतरपुर के रगौली गांव का है. एक ही गांव के रहने वाले रचना अहिरवार और राहुल अहिरवार 4 साल से एक दूसरे से प्यार करते हैं. दोनों शादी करना चाह रहे थे, लेकिन लड़के के परिवार वाले इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. प्रेमी जोड़े ने अपने प्यार को अंजाम देने के लिए पुलिस का सहारा लिया. उन्होंने थाने में जाकर पुलिस को मामले की जानकारी दी. महिला थाना प्रभारी माधवी अग्रिहोत्री ने दोनों के परिजन को थाने बुलाया और उन्हें समझाया-बुझाया और शादी कराने के लिए तैयार कर लिया. इसके बाद थाने में ही युवक-युवती ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी कर ली.

सोशल मीडिया बना प्यार का जरिया, प्रेमिका से मिलने पहुंचा पश्चिम बंगाल, एक महीने बाद प्रेमी का मिला कंकाल

सेंट्रल यूनिवर्सिटी की हॉस्टल के पास मिली महिला की लाश, शरीर पर चोट के निशान, हिरासत में प्रेमी

पुलिस ने घर वालों को समझाकर कराई शादी

थाने में शादी करने के बाद युगल अब कोर्ट मैरेज करेगा. रचना ने बताया कि, हम दोनों 4 साल से एक दूसरे से प्यार करते हैं. हम शादी करना चाह रहे थे, लेकिन सचिन के घर वाले नहीं मान रहे थे. अब शादी भी हो गई और हमारे घर वाले भी मान गए. हम बहुत खुश हैं. महिला थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री ने बताया कि, 'दोनों पक्षों की काउंसलिंग की गई, जिसके बाद दोनों परिवार के लोग मान गए और खुशी-खुशी थाने में ही जयमाला करा दी गई. प्रेमी जोड़ा यह चाह रहा था कि वह थाने से ही शादी करके जाएं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details