मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर में जहरीली शराब की फैक्ट्री पर छापा, टंकियां पलटी तो बहने लगा 'नाला' - CHHATARPUR LIQUOR FACTORY

छतरपुर जिले में फिर बड़े स्तर पर जहरीली शराब जब्त की गई है. जंगल में ये अवैध शराब फैक्ट्री चल रही थी.

chhatarpur liquor factory
छतरपुर में जहरीली शराब की फैक्ट्री पर छापा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 29, 2024, 12:29 PM IST

छतरपुर।छतरपुर जिले में अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी है. इसी क्रम में आबकारी विभाग ने कबूतरों के डेरे पर छापा मारा. यहां हजारों लीटर जहरीली शराब जब्त की गई. आबकारी विभाग की टीम को देखकर तस्कर शराब फैक्ट्री से भाग निकले. इसके बाद टीम ने इस जहरीली शराब को मौके पर नष्ट किया. मामला छतरपुर जिले के हरपालपुर थाना इलाके से लगे सरसेड़ गांव का है.

गरीब बस्तियों में बेची जाती है जहरीली शराब

कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर एक्साइज विभाग की टीम ने कबूतरों के डेरे पर छापा मारा. यहां टीम ने देखा कि जहरीली शराब बनाने की फैक्ट्री चल रही है. टीम ने मौके से हजारों लीटर शराब बरामद की. ये शराब ड्रम ओर टंकियों में भरी थी. यह देशी शराब यूपी की गरीब बस्तियों में तस्करी की जाती है. इसको अधिक पीने से मौत भी हो सकती है. आबकारी टीम ने बताया कि ड्रमों में लाहन सड़ाकर भट्टियों में शराब बनाई जा रही थी. यहां ढाई क्विंटल लाहन भी जब्त किया गया है.

जहरीली शराब की फैक्ट्री पर आबकारी टीम ने दी दबिश (ETV BHARAT)
टंकियों और ड्रम में भरी जहरीली शराब को किया नष्ट (ETV BHARAT)

कई ड्रमों में भरी सामग्री मौके पर नष्ट की

इसके साथ ही ड्रमों में भरे लाहन को नष्ट कर दिया गया. बता दें कि लाहन बहुत ही जहरीला होता है. सहायक आबकारी आयुक्त बीआर वैद्य ने बताया "टीम ने मौके से 2 लाख 47 हजार लीटर शराब पकड़ी है. 4 लोगों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है. टीम ने मौके से हजारों लीटर हाथ भट्टी शराब को भी जब्त किया है. इसके साथ ही पूरी फैक्ट्री को नष्ट कर दिया गया है. अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details