मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निजी खर्च पर कराई 10 गरीब कन्याओं की शादी, आशीर्वाद देने पहुंचीं बड़ी हस्तियां - Chhatarpur 10 Couples Get Married

जन सहयोग रसोई परिवार ने छतरपुर में कराया सामूहिक विवाह, हर जोड़े को दिए 44 उपहार

CHHATARPUR 10 COUPLES GET MARRIED
जन सहयोग रसोई परिवार ने कराया सामूहिक विवाह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 7, 2024, 10:49 AM IST

छतरपुर: जन सहयोग रसोई परिवार ने रविवार को शहनाई गार्डन में 10 गरीब परिवार के कन्याओं का विवाह करवाया है. इस सामूहिक कन्या विवाह में शहर के कई अन्य लोगों ने भी पूरा सहयोग किया है. इस आयोजन में गरीब कन्याओं को अपना आशीर्वाद देने के लिए छतरपुर एसपी आगम जैन सहित शहर की कई अन्य बड़ी हस्तियां भी पहुंचीं.

विवाह के जोड़े को मिले कई उपहार

जनसहयोग रसोई के कोषाध्यक्ष कुंजी लाल सोनी ने बताया, " छतरपुर के शहनाई गार्डन में इस समारोह का आयोजन किया गया. जिसका किराया लगभग 3 लाख रु है. लेकिन गरीब कन्याओं के विवाह के लिए मालिक अजय लाल निगम ने अपना गार्डन बिना पैसे लिए सहयोग के रूप में दिया. वहीं, शहर के लोगो ने गरीब कन्याओं के लिए साड़ी, श्रृंगार का सामान, टीवी, बर्तन, पलंग, सोफे, टेविल, सहित प्रत्येक जोड़े को 44 उपहार दिए गए हैं."

आयोजन की जानकारी देते समिति सदस्य (ETV Bharat)

गरीब बेटियों की धूमधाम से हुई शादी

रसोई परिवार समिति के सदस्य प्रोफेसर सुमित प्रकाश जैन ने बताया, " ये पहला अवसर है, जो इतने भव्य रूप से गरीब बेटियों की शादी धूमधाम से की गई है. कुछ ऐसी भी बेटियां है जिनके माता-पिता नहीं है और वे बहुत ही गरीब हैं. वहीं, शहनाई गार्डन के ओनर अजय लाल निगम ने कहा, "आज जो शादियां हुई हैं, इसमें मुझे भी सहयोग करने का मौका मिला है. गरीब बेटियों की शादी के लिए मैने अपना गार्डन निःशुल्क दिया है. आगे भी ऐसे आयोजन में पूरा सहयोग करने का संकल्प है."

ये भी पढ़ें:

सामूहिक विवाह सम्मेलन में 452 वर-वधु परिणय सूत्र में बंधे, 414 विवाह और 38 निकाह एक साथ हुआ संपन्न

शादी के बंधन में बंधे 42 जोड़े, बारात के साथ जमकर थिरके विधायक मुकेश टंडन

जन सहयोग रसोई जरूरतमंदों को देती है भोजन

जन सहयोग रसोई रोजाना बस स्टैंड पर आज भी सुबह गरीबों के लिए भोजन उपलब्ध कराती है. कोरोना काल से शुरू की गई जन सहयोग रसोई की टीम में पहले 34 लोग थे. सभी ने अपनी निजी खर्च पर कोरोना काल में 7 जून 2021 को इसकी शुरुआत की थी. आज इस टीम में 125 लोग शामिल है. सभी सदस्य मिलकर निजी खर्च से गरीबों की मदद करते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details