छतरपुर: जन सहयोग रसोई परिवार ने रविवार को शहनाई गार्डन में 10 गरीब परिवार के कन्याओं का विवाह करवाया है. इस सामूहिक कन्या विवाह में शहर के कई अन्य लोगों ने भी पूरा सहयोग किया है. इस आयोजन में गरीब कन्याओं को अपना आशीर्वाद देने के लिए छतरपुर एसपी आगम जैन सहित शहर की कई अन्य बड़ी हस्तियां भी पहुंचीं.
विवाह के जोड़े को मिले कई उपहार
जनसहयोग रसोई के कोषाध्यक्ष कुंजी लाल सोनी ने बताया, " छतरपुर के शहनाई गार्डन में इस समारोह का आयोजन किया गया. जिसका किराया लगभग 3 लाख रु है. लेकिन गरीब कन्याओं के विवाह के लिए मालिक अजय लाल निगम ने अपना गार्डन बिना पैसे लिए सहयोग के रूप में दिया. वहीं, शहर के लोगो ने गरीब कन्याओं के लिए साड़ी, श्रृंगार का सामान, टीवी, बर्तन, पलंग, सोफे, टेविल, सहित प्रत्येक जोड़े को 44 उपहार दिए गए हैं."
गरीब बेटियों की धूमधाम से हुई शादी
रसोई परिवार समिति के सदस्य प्रोफेसर सुमित प्रकाश जैन ने बताया, " ये पहला अवसर है, जो इतने भव्य रूप से गरीब बेटियों की शादी धूमधाम से की गई है. कुछ ऐसी भी बेटियां है जिनके माता-पिता नहीं है और वे बहुत ही गरीब हैं. वहीं, शहनाई गार्डन के ओनर अजय लाल निगम ने कहा, "आज जो शादियां हुई हैं, इसमें मुझे भी सहयोग करने का मौका मिला है. गरीब बेटियों की शादी के लिए मैने अपना गार्डन निःशुल्क दिया है. आगे भी ऐसे आयोजन में पूरा सहयोग करने का संकल्प है."