छतरपुर।छतरपुर जिले में झकझोरने वाली वारदात हुई. एक निर्दयी मां ने अपनी मासूम बच्ची की गला दबाकर हत्या की और फिर खुद भी जान दे दी. जंगल में पीपल की पेड़ के पास दोनों के शव बरामद किए गए हैं. मामले के अनुसार द्रोपदी अहिरवार अपने पति रामकरण अहिरवार और बच्ची के साथ नारायणपुर पहाड़ियां पर किराए के मकान में रहती थी. पति पेट्रोल पंप पर नाइट ड्यूटी करता है. गुरुवार रात पत्नी आधी रात को बच्ची के साथ घर से गायब हो गई.
पति के अनुसार-पत्नी मानसिक रूप से परेशान थी
मृतक महिला के पति ने रामकरण अहिरवार बताया "उसकी पत्नी मानसिक रूप से परेशान रहती थी. शायद इसी कारण से उसने बच्ची को मार डाला और खुद जान दे दी." जब उसने रात में पत्नी और बच्चे को गायब देखा तो रात में शिकायत दर्ज कराने सिविल लाइन थाने पहुंचा. पुलिस ने शिकायत दर्ज करने की बजाय और पत्नी बच्चे की खोजबीन करने की सलाह देकर भगा दिया और कहा कि सुबह महिला की फोटो लेकर थाने आ जाना. इसके बाद रामकरण बच्ची और पत्नी की जगह-जगह तलाश करता रहा.
ALSO READ : |