मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बागेश्वर सरकार की शरण में पहुंचे क्रिकेटर मोहित शर्मा, धाम के बारे में कही बड़ी बात - MOHIT SHARMA BAGESHWAR DHAM

आईपीएल 2025 से पहले बागेश्वर धाम पहुंचे भारतीय क्रिकेटर मोहित शर्मा, पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से की मुलाकात

MOHIT SHARMA in chhatarpur mp
मोहित शर्मा ने की पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 14, 2024, 7:36 AM IST

छतरपुर: बागेश्वर धाम पर रोजाना आम श्रद्धालुओं के साथ देश-विदेश की जानी मानी हस्तियों का आना होता है. इसी बीच 13 नवंबर को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहित शर्मा भी अपनी मनोकामना के लिए और बाबा बागेश्वर का आर्शीवाद लेने छतरपुर पहुंचे. मोहित शर्मा ने बालाजी के दरबार में मनोकामना के लिए अर्जी भी लगाई है.

मोहित शर्मा ने किए बालाजी के दर्शन

मोहित शर्मा ने धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आशीर्वाद लिया और बालाजी के दर्शन किए. दोपहर के वक्त पहुंचे भारतीय क्रिकेटर ने बालाजी के दर्शन करने के बाद कहा, '' यहां मुझे सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव हो रहा है. मैं धाम के बारे में सुनता रहता था, जब मुझे यहां आने का मौका मिला, तब मैंने महसूस किया कि यह एक अद्भुत शक्ति का केन्द्र है.''

बागेश्वर धाम पहुंचे भारतीय क्रिकेटर मोहित शर्मा (ETV Bharat)

क्रिकेटर ने की बागेश्वर धाम की तारीफ

मोहित शर्मा ने आगे कहा, '' महाराजश्री (धीरेंद्र कृष्ण) के जो संकल्प हैं, वह अद्भुत हैं. महाराजश्री की कथाओं में बड़ी संख्या में युवा वर्ग शामिल होता है और उनसे प्रेरणा ले रहा है.'' इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बॉबी राजा के अलावा उनके साथ उनका परिवार भी मौजूद रहा. आपको बता दें, मोहित शर्मा से पहले चाइनामैन कुलदीप यादव भी कई बार धाम पर आ चुके हैं. कुलदीप ने विश्व कप से पहले और बाद में भी आकर बालाजी का आशीर्वाद लिया था. इसके साथ ही उन्होने पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात भी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details