मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

127 साल बाद रावण की होगी घर वापसी! लंकापति ने जीती स्टेडियम में जंग - Chhatarpur Vijayadashmi Celebration - CHHATARPUR VIJAYADASHMI CELEBRATION

छतरपुर में विजयदशमी के आयोजन की अनुमति मिल गई है. अब स्कूल ग्राइंड में रावण दहन किया जाएगा. दरअसल 127 सालों से स्टेडियम में रावण दहन का आयोजन किया जा रहा था. लेकिन तत्कालीन कलेक्टर ने स्टेडियम को रनिंग ट्रैक बना दिया. जिस पर काफी विवाद हुआ. अब कलेक्टर ने नई जगह ढूंढ़कर रावण दहन की परमिशन दे दी है.

CHHATARPUR VIJAYADASHMI CELEBRATION
छतरपुर में विजयदशमी का आयोजन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 29, 2024, 8:55 PM IST

Updated : Sep 29, 2024, 10:28 PM IST

छतरपुर:छतरपुर मेंरावण दहन के आयोजन को लेकर लगातार लंबे समय से जिला प्रशासन और रामलीला समिति के लोगों मे विवाद चल रहा था. पिछले 127 सालों से स्टेडियम में रावण दहन का आयोजन किया जा रहा था, लेकिन तत्कालीन कलेक्टर ने इस स्टेडियम को सिर्फ खेल मैदान में तब्दील कर रनिंग ट्रैक बना दिया था. जिसको लेकर रावण दहन के आयोजन पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन अब कलेक्टर पार्थ जैसवाल और विधायक के लगातार प्रयास से रावण दहन को नई जगह मिल गई है.

127 सालों से स्टेडियम में हो रहा था रावण दहन
शहर में पिछले 127 सालों से होने वाले रावण दहन के आयोजन पर लगे ग्रहण को आखिरकार जिला प्रशासन और विधायक ने प्रयास कर मामले को निपटा दिया है. दरसल छतरपुर शहर के बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था, लेकिन इस बार रावण दहन के लिए जगह चिंहित न हो पाने के कारण शहर के लोगों के मन में रावण दहन होगा या नहीं इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. वहीं स्टेडियम में रावण दहन की अनुमति न मिलने से नाराज समिति के लोगों में भी लगातार आक्रोश बढ़ रहा था.

रावण दहन के विवाद पर लगा विराम (ETV Bharat)

तत्कालीन कलेक्टर ने बना दिया था रनिंग ट्रैक
हर विजयदशवी पर शहर की मां अन्नपूर्णा रामलीला समिति और लाल कड़वका समिति बारी-बारी से रावण दहन करती आ रहीं हैं. जिसके चलते इस बार रावण दहन का कार्यक्रम लाल कड़क्का समिति को करना था लेकिन प्रशासन द्वारा कोई अनुमति नही दी गई. दरसल छतरपुर के तत्कालीन कलेक्टर संदीप जीआर द्वारा इस स्टेडियम का कायाकल्प कर करीब 3 करोड़ की लागत से रनिंग ट्रैक बनाया था. जिससे लोग फिजिकल की तैयारी कर सकें और धार्मिक सांस्कृतिक, राजनीतिक आयोजनों पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन अब रावण दहन के आयोजन को लेकिन पनप रहे विवाद को पूरी तरह शांत कर दिया गया है. विधायक ललिता यादव, कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने समिति को एक्सीलेंस स्कूल के ग्राइंड में विजयदशवी के आयोजन की अनुमति देकर भूमि पूजन कर विवाद को शांत कर दिया है.

स्कूल के ग्राइंड में हुआ भूमि पूजन (ETV Bharat)

Also Read:

घर को लंकेश मंदिर बना 80 साल के शिक्षक आरती-भोग लगा करते हैं रावण पूजा, बुद्ध से है कनेक्शन

बागेश्वरधाम पहुंचे भाजपा सांसद सुधांशू त्रिवेदी, धीरेंद्र शास्त्री ने तारीफों में पढ़े कसीदे

भव्य होगा रावण दहन का आयोजन
कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने कहा, ''रावण दहन का आयोजन इस बार और भव्य होगा. समिति के सारे लोग यहां भूमि पूजन में आये हैं. सारी व्यवस्था आज से शुरू हो गई है.'' जब इस संबंध में लाल कड़क्का रामलीला समित के आयोजक मनीष दोसाज से बात हुई तो उन्होंने कहा, ''जो लोग लंबे समय से कयास लगा रहे थे कि रावण दहन कहा होगा उस पर आज विराम लग गया है. अब एक्सीलेंस स्कूल में आयोजन होगा और रावण बनाने बाले कलाकार भी बाहर से आ चुके हैं.'' छतरपुर विधायक ललिता यादव ने कहा कि, ''सब लोगों की जनभावनाओं को देखते हुई जगह का परिवर्तन समिति की सहमति से किया गया है. सारे लोग स्टेडियम में आयोजन को लेकर तैयार नहीं थे.''

Last Updated : Sep 29, 2024, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details