छतरपुर:खजुराहो में पिछले 9 सालों से आयोजित होने वाला खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का 10 वां संस्करण 5 दिसंबर से शुरू हो रहा है. यह फिल्म फेस्टिवल 11 दिसंबर तक चलेगा. खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के संयोजक राजा बुंदेला ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 वां खजुराहो फिल्म महोत्सव का आयोजन दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के शिल्पग्राम परिसर में आयोजित होगा, जो दिवंगत प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राजेश खन्ना को समर्पित है.
फिल्मी दुनिया के 'काका' को समर्पित है खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल, 5 दिसंबर से आगाज - KHAJURAHO FILM FESTIVAL 2024
खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का 10 वां संस्करण दिवंगत फिल्म अभिनेता राजेश खन्ना को समर्पित है. इसका शुभारंभ गुरुवार को राज्यपाल मंगू भाई पटेल करेंगे.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 4, 2024, 8:44 PM IST
इस फिल्म फेस्टिवल में प्रसिद्ध फिल्म एक्टर अक्षय कुमार और मशहूर फिल्म एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया आकर्षण का केन्द्र होंगे. इसके साथ ही कई अन्य फिल्म अभिनेता तथा अभिनेत्रियां इस आयोजन में शामिल होंगे. इस महोत्सव में देश-विदेश की फिल्मों का भी प्रदर्शन होगा, जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. महोत्सव के आयोजक राजा बुन्देला ने बताया कि "समारोह का शुभारंभ राज्यपाल मंगू भाई पटेल करेंगे जबकि समापन दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे.
- खजुराहो में सजेगी सितारों की महफिल, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हॉलीवुड एक्ट्रेस बिखेरेंगी जलवा
- इस बार खजुराहो फिल्म फेस्टिवल इस सुपर स्टार के नाम, बॉलीवुड की ये हस्तियां आएंगी
फिल्म इंडस्ट्री का प्रिय डेस्टिनेशन
खजुराहो फिल्म फेस्टिवल से कई बुंदेली प्रतिभाओं की किस्मत बदली है. राजा बुंदेला बताते हैं कि छत्रसाल, आल्हा ऊदल और रानी लक्ष्मीबाई जैसी वीरांगनाओं की इस धरती को राग रंग का साधन समझे जाने वाले फिल्म उद्योग से परिचित कराना है. बता दें कि खजुराहो में शेखर कपूर, बोनी कपूर, चंद्रप्रकाश सिंह, मणिरत्नम जैसे फिल्मकार अपनी फिल्में शूट कर चुके हैं. ओरछा, चित्रकूट और खजुराहो फिल्म जगत के लिए प्रिय डेस्टिनेशन बन चुका है. जिससे बुंदेलखंड के युवाओं के लिए फिल्म इंडस्ट्री न सिर्फ आजीविका का बड़ा आधार बन गया है, बल्कि बुंदेली रंगमंच, कला, साहित्य और सिनेमा से जुड़े प्रतिभावान युवाओं के लिए मंच बन चुका है.