जयपुरःकोटपुतली के किरतपुरा में 150 फीट की गहराई में बोरवेल में गिरी चेतना को बुधवार शाम बाहर निकाल लिया गया. बच्ची को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 10 दिन तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन ने कई सवाल खड़े गर दिए हैं.
नेशनल डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स यानी एनडीआरफ के महावीर सिंह ने लगातार मीडिया से इस बचाव कार्य को लेकर जानकारी साझा की थी. उनके अनुसार यह रेस्क्यू ऑपरेशन काफी मुश्किल भरा रहा था. अस्पताल में चेतना को लाए जाने के बाद सांसद राव राजेंद्र सिंह , कोटपुतली विधायक हंसराज पटेल और जिले के एसपी राजन दुष्यंत भी पहुंचे. पंचनामे की प्रक्रिया के बाद चेतना के शव को परिजनों की सुपुर्द किया गया.
अस्पताल में घोषित किया गया मृतः शाम को जब चेतना को NDRF के एएसआई महावीर सिंह बोरवेल से बाहर लेकर आए, तो उसे चादर में लपेटकर सीधा एंबुलेंस से कोटपुतली के बीडीएम जिला अस्पताल लेकर गए. जहां मेडिकल मुआयना करने के बाद डॉक्टर्स ने चेतना को मृत घोषित कर दिया. बता दें कि 23 दिसंबर को चेतना 700 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी. चेतना 150 फीट की गहराई पर फंसी हुई थी.
घटना की जानकारी मिलने के बाद लगातार रेस्क्यू टीमें मासूम को निकालने की कोशिशें कर रही थी. इससे पहले भी उसे निकालने की 5 से ज्यादा कोशिश फेल हुई थी, लेकिन आज आखिरकार चेतना को निकालने में सफलता मिली. बच्ची को बोरवेल से निकालने के बाद बीडीएम अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. चेतन्य रावत ने चेतना को लेकर कहा कि उसे अस्पताल लाया गया और तुरंत आपातकालीन कक्ष में ले जाया गया. डॉक्टर्स ने प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुष्टि की कि बच्ची अब जीवित नहीं थी. इसके बाद शव को मोर्चरी में भेज दिया गया. कलेक्टर कल्पना अग्रवाल के आदेशानुसार पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
रेस्क्यू ऑपरेशन में आई कई बाधाएंः NDRF के मुताबिक ऑपरेशन चेतना रेस्क्यू में बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में अलग-अलग एक्सपर्ट्स की मदद ली गई थी. एनडीआरएफ के अधिकारियों के अनुसार बोरवेल में 161 फीट पर टिल्ट था. यही कारण था कि आखिरी 10 फीट तक पहुंचने में काफी समय लगा.