चरखी दादरी:हरियाणा के चरखी दादरी में बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक छात्रा की मौत की खबर है. चरखी दादरी में गांव पातुवास के समीप कार के ओवरटेक समय छात्राओं से भरा ऑटो पलट गया. हादसे में दो छात्राओं को मामूली चोटें आई है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां सदर थाना पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की.
'मौके पर छात्रा की मौत': जांच अधिकारी जय प्रकाश ने बताया कि 'पुलिस को हादसे की सूचना मिली थी. गांव पातुवास में ऑटो पलट गई है. ऑटो में राजकीय स्कूल की छात्राएं सवार थी. छात्राएं ऑटो में सवार होकर ढाणी फोगाट स्कूल जा रही थी. उसी दौरान गांव के पास एक कार ने ओवरटेक किया तो ऑटो का संतुलन बिगड़ गया. जिससे ऑटो पलट गया. हादसे में 9वीं क्लास की छात्रा नेहा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य दो छआत्राओं को मामली चोटे आई है. परिज के बयान दर्ज कर मामले में आगामी कार्रवाई शुरू की गई'.