कैथल: आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों पर गाज गिरी है. दरअसल हरियाणा रोडवेज की बसों से सरकार की योजनाओं के पोस्टर और बैनर ना उतारना कैथल डिपो के कर्मचारी को भारी पड़ा है. जिसको लेकर रोडवेज महाप्रबंधक कमलजीत सिंह ने कैथल डिपो में कार्यरत कार्य प्रबंधक राजबीर सिंह को रूल 8 के तहत चार्जशीट करने के आदेश जारी किए हैं. बता दें कि 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ था.
आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन! जिसके साथ पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी. इसके बाद भी रविवार को कैथल डिपो की बसों से राजनीतिक पार्टी के विज्ञापन और उनकी फोटो नहीं उतारी गई थी, जबकि डिपो की सभी बसों से राजनीतिक दलों की प्रचार-प्रसार सामग्री हटाए जाने की जिम्मेदारी डिपो में कार्यरत कार्य प्रबंधक राजबीर की बनती थी. चुनाव आयोग की सख्ती के बाद भी कार्य प्रबंधक ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
बसों पर लगे थे सरकारी विज्ञापन: आदेश के बावजूद भी सरकारी बसों पर सरकार की विभिन्न योजना के फोटो वाले पोस्टर और बैनर बस पर लगे हुए थे. मामला मीडिया में आने के बाद रोडवेज कर्मचारियों ने आनन-फानन में बसों से सरकार से जुड़ी हुई योजनाओं पोस्टर और बैनर उतारे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. क्योंकि बसों पर लगे पूर्व मुख्यमंत्री और उनकी योजनाओं की तस्वीरें मीडिया के कैमरे में कैद हो गई थी.