छपरा: बिहार के छपरा में नवनिर्वाचित मेयर के द्वारा शपथ ग्रहण किया गया. इसके पहले सारण के प्रभारी जिला अधिकारी सह डीडीसी श्रीमती प्रियंका रानी के द्वारा जिला अधिकारी के कक्ष में शपथ ग्रहण समारोह कराया गया. शपथ ग्रहण समारोह हो जाने के बाद छपरा के नवनिर्वाचित मेयर के द्वारा छपरा नगर निगम कार्यालय पहुंचने पर मुख्य गेट पर काफी देर तक पूजा-पाठ का किया गया.
आदर्श नगर निगम बनाने का है संकल्प:मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता अपने कार्यालय कक्ष पहुंचे और वहां अपने मेयर की कुर्सी पर आसीन हुए. उसके बाद उपस्थित जनता जनार्दन के द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सभी पार्षद और स्थानीय जनता बड़ी संख्या में उपस्थित थी. मेयर ने कहा कि छपरा नगर निगम जिसे लोग छपरा नरक निगम कहते थे, उसको आदर्श नगर निगम बनाने का उनका संकल्प है और वो उसको पूरा करके रहेंगे. इसके पहले अभिनंदन समारोह में स्थानीय लोगों के द्वारा शहर के नवनिर्वाचित मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता का जमकर स्वागत किया गया।