बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'छपरा को आदर्श नगर निगम बनाऊंगा', शपथ लेने के बाद बोले नए मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता - Mayor Lakshmi Narayan Gupta

Mayor Lakshmi Narayan Gupta: छपरा नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता को प्रभारी जिला अधिकारी ने शपथ दिलाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि छपरा को आदर्श नगर निगम बनाऊंगा. आगे पढ़ें पूरी खबर..

छपरा मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता
छपरा मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 21, 2024, 9:35 AM IST

Updated : Feb 21, 2024, 10:55 AM IST

नवनिर्वाचित मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता

छपरा: बिहार के छपरा में नवनिर्वाचित मेयर के द्वारा शपथ ग्रहण किया गया. इसके पहले सारण के प्रभारी जिला अधिकारी सह डीडीसी श्रीमती प्रियंका रानी के द्वारा जिला अधिकारी के कक्ष में शपथ ग्रहण समारोह कराया गया. शपथ ग्रहण समारोह हो जाने के बाद छपरा के नवनिर्वाचित मेयर के द्वारा छपरा नगर निगम कार्यालय पहुंचने पर मुख्य गेट पर काफी देर तक पूजा-पाठ का किया गया.

आदर्श नगर निगम बनाने का है संकल्प:मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता अपने कार्यालय कक्ष पहुंचे और वहां अपने मेयर की कुर्सी पर आसीन हुए. उसके बाद उपस्थित जनता जनार्दन के द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सभी पार्षद और स्थानीय जनता बड़ी संख्या में उपस्थित थी. मेयर ने कहा कि छपरा नगर निगम जिसे लोग छपरा नरक निगम कहते थे, उसको आदर्श नगर निगम बनाने का उनका संकल्प है और वो उसको पूरा करके रहेंगे. इसके पहले अभिनंदन समारोह में स्थानीय लोगों के द्वारा शहर के नवनिर्वाचित मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता का जमकर स्वागत किया गया।

"आज मेरे जैसा व्यक्ति छपरा नगर निगम का मेयर चुना गया है, तो मैं आप सभी जनता जनार्दन को यह आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपने जिस भावना से मेरा चुनाव किया है उसे हमें पूरा करना है. अपने कार्यकाल के दौरान जो भी समस्याएं हैं उसका समाधान करने का हर संभव प्रयास रहेगा."-लक्ष्मी नारायण गुप्ता, नवनिर्वाचित मेयर, छपरा

सफाई कर्मचारी के धोए पैर:लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने सफाई कर्मचारी के पैर धोकर उन्हें अंग वस्त्र प्रदान किया. उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों से अनुरोध होगा कि वह हमारे साथ मिल-बैठकर काम करें और कभी उन्हें हड़ताल पर जाने या वेतन नहीं मिलने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. वह जिस कर्मठता से काम करेंगे, उन्हें सही समय पर वेतन और सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी.

पढ़ें-छपरा मेयर का मुकाबला हुआ दिलचस्प, पिता लालू और पुत्र तेज प्रताप कर रहे अलग-अगल उम्मीदवारों का समर्थन

Last Updated : Feb 21, 2024, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details