कोटा :उत्तर रेलवे के पलवल स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से 6 सितम्बर से नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इसके चलते कोटा से जाने वाली 24 रेल गाड़ियों को रद्द किया गया है. रेलवे ने अन्य ट्रेनों के यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए ट्रेनों के मार्ग में बदलाव भी किया है. ऐसे में 12 ट्रेन बदले हुए रूट से चलेगी. ऐसे में कोटा व सवाईमाधोपुर स्टेशन से गुजरने के बाद आने वाले गंगापुर सिटी स्टेशन से डायवर्ट होगी. यह जानकारी कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने दी है.
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ये 12 रेलगाड़ियां 6 से 17 सितंबर तक बदले हुए रूट से चलेगी, नहीं जाएगी मथुरा, भरतपुर व बयाना - Change in route of 12 trains
कोटा से जाने वाली 24 रेल गाड़ियों को रेलवे ने रद्द कर दिया है. कारण है पलवल स्टेशन पर शुरू होने वाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, जिसके चलते 12 ट्रेन बदले हुए रूट से भी चलेगी. इस रिपोर्ट में जानिए ट्रेनों के रूट में क्या बदलाव किया गया है.
12 ट्रेनों के रूट में बदलाव (ETV Bharat kota)
Published : Sep 5, 2024, 7:02 PM IST
- ट्रेन नंबर 12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेंपल मेल को 5 से 16 सितंबर तक अपने निर्धारित मार्ग की जगह डायवर्ट करते हुए चलाया जाएगा. यह ट्रेन रतलाम, नीमच, अजमेर, जयपुर, रेवाड़ी, नई दिल्ली व गाजियाबाद होकर चलेगी. यह ट्रेन रोज चलती है.
- इसी तरह से ट्रेन नंबर 12904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेंपल मेल 5 से 16 सितंबर तक बदले हुए रूट से ही चलाई जाएगी. यह ट्रेन गाजियाबाद, नई दिल्ली, रेवाड़ी, जयपुर, अजमेर, नीमच, रतलाम के रास्ते डाइवर्ट की जाएगी.
- ट्रेन नंबर 12416 इंदौर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग की जगह नई दिल्ली, रेवाड़ी, दौसा, गंगापुर सिटी होते हुए चलेगी. यह परिवर्तित रूट से 5 से 16 सितंबर तक रोज चलेगी.
- ट्रेन नंबर 12415 इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस भी बदले हुए मार्ग गंगापुर सिटी, दौसा, रेवाड़ी, नई दिल्ली होती हुई 5 से 16 सितंबर तक रोज चलेगी.
- ट्रेन नंबर 12483 कोचुवेली-अमृतसर वीकली एक्सप्रेस 4 व 11 सितंबर को अपने बदले हुए मार्ग बदले हुए मार्ग गंगापुर सिटी, दौसा, रेवाड़ी, नई दिल्ली होती हुई चलेगी.
- ट्रेन नंबर 12484 अमृतसर-कोचुवेली साप्ताहिक एक्सप्रेस 8 और 15 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग की जगह नई दिल्ली, रेवाड़ी, दौसा, गंगापुर सिटी होते हुए चलेगी.
- ट्रेन नंबर 19803 कोटा - श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 714 सितंबर को बदले हुए मार्ग बदले हुए मार्ग गंगापुर सिटी, दौसा, रेवाड़ी, अस्थाल, बोहर होकर चलेगी.
- ट्रेन नंबर 19804 श्री माता वैष्णो देवी-कटरा कोटा एक्सप्रेस 8 और 15 सितंबर को बोहर, अस्थाल, रेवाड़ी, दौसा, गंगापुर सिटी होते हुए चलेगी.
- ट्रेन नंबर 22659 कोचुवेली-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 6 और 13 सितंबर को गंगापुर सिटी, दौसा, रेवाड़ी, नई दिल्ली, मेरठ सिटी होते हुए चलेगी.
- ट्रेन नंबर 22660 योग नगरी ऋषिकेश-कोचुवेली एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग मेरठ सिटी, नई दिल्ली, रेवाड़ी, दौसा, गंगापुर सिटी होते हुए 9 व 16 सितंबर को चलेगी.
- ट्रेन नंबर 12217 कोचुवेली-चंडीगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 7, 9 व 14 सितंबर को बदले हुए मार्ग गंगापुर सिटी, दौसा, रेवाड़ी, दिल्ली केंट आदर्श नगर दिल्ली होते हुए चलेगी.
- ट्रेन नंबर 12218 चंडीगढ़ कोचुवेली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 6, 11 व 13 सितंबर को अपने बदले हुए मार्ग दिल्ली आदर्श नगर, दिल्ली कैंट, रेवाड़ी, दौसा, गंगापुर सिटी होते हुए चलेगी.