ETV Bharat / state

पेड़ से लटकाकर युवक से मारपीट के मामले में पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार - YOUTH BEATEN ON SUSPICION OF THEFT

बाड़मेर में चोरी के शक में युवक को पेड़ से उल्टा लटकाकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पेड़ से लटकाकर युवक से मारपीट का मामला
पेड़ से लटकाकर युवक से मारपीट का मामला (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 12, 2025, 12:40 PM IST

बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर जिले में बाइक चोरी के शक पर युवक को पेड़ से उल्टा लटका कर मारपीट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया.

जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना के मुताबिक 10 जनवरी को पुलिस थाना गुड़ामालानी के हल्का क्षेत्र में युवक के साथ कुछ लोगों ने बाइक चोरी के शक में मारपीट की थी. इसका एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर सामने हुआ था. वीडियो संज्ञान में आने के बाद इस संबंध में पूर्ण जानकारी व कार्रवाई के निर्देश गुड़ामालानी थाना पुलिस को दिए गए थे. पुलिस जांच में सामने आया कि पीड़ित श्रवण कुमार के विरुद्ध पूर्व में 2 प्रकरण वाहन चोरी और 1 प्रकरण दुष्कर्म के दर्ज हैं, लेकिन किसी व्यक्ति के साथ मारपीट करना गैर कानूनी है.

इसे भी पढ़ें. चोरी के आरोप में पेड़ से लटकाकर युवक के साथ बेरहमी से मारपीट, पुलिस ने शुरू की जांच

ऐसे में इस घटना को गंभीरता से लेते हुए परिवादी से रिपोर्ट लेकर विभिन्न धाराओं में गुड़ामालानी थाने में मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित का मेडिकल करवाया कर आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस ने उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. वारदात में शामिल अन्य लोगों की तत्परता से तलाश की जा रही है. जल्द उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.

बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर जिले में बाइक चोरी के शक पर युवक को पेड़ से उल्टा लटका कर मारपीट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया.

जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना के मुताबिक 10 जनवरी को पुलिस थाना गुड़ामालानी के हल्का क्षेत्र में युवक के साथ कुछ लोगों ने बाइक चोरी के शक में मारपीट की थी. इसका एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर सामने हुआ था. वीडियो संज्ञान में आने के बाद इस संबंध में पूर्ण जानकारी व कार्रवाई के निर्देश गुड़ामालानी थाना पुलिस को दिए गए थे. पुलिस जांच में सामने आया कि पीड़ित श्रवण कुमार के विरुद्ध पूर्व में 2 प्रकरण वाहन चोरी और 1 प्रकरण दुष्कर्म के दर्ज हैं, लेकिन किसी व्यक्ति के साथ मारपीट करना गैर कानूनी है.

इसे भी पढ़ें. चोरी के आरोप में पेड़ से लटकाकर युवक के साथ बेरहमी से मारपीट, पुलिस ने शुरू की जांच

ऐसे में इस घटना को गंभीरता से लेते हुए परिवादी से रिपोर्ट लेकर विभिन्न धाराओं में गुड़ामालानी थाने में मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित का मेडिकल करवाया कर आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस ने उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. वारदात में शामिल अन्य लोगों की तत्परता से तलाश की जा रही है. जल्द उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.