रांची: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री चंपाई सोरेन के भाजपा में जाने की अफवाह शुक्रवार को मीडिया की सुर्खियां बटोरती रही. इसमें तड़का झारखंड मुक्ति मोर्चा के बोरियो से पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने यह कहकर लगा दिया कि वह भाजपा में शामिल होंगे और चंपाई सोरेन की भी भाजपा के नेताओं से बात हो रही है.
विधानसभा चुनाव से पहले कोल्हान टाइगर के नाम से विख्यात चंपाई सोरेन ने आज रांची से टाटा आवास के लिए निकलने से पहले मीडियाकर्मियों से बात की. इस दौरान उन्होंने लोबिन हेंब्रम से हुई मुलाकात के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि यह एक औपचारिक मुलाकात थी. वहीं बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ नहीं मालूम वो जहां हैं, वहीं ठीक हैं.
दरअसल जब पत्रकारों ने चंपाई सोरेन से पूछा कि उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. लोबिन हेंब्रम से मुलाकात के बाद इन कयासों को और भी बल मिला है. इस पर चंपाई सोरेन ने कहा कि क्या खबरें चल रही हैं, क्या नहीं चल रही हैं. इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल वो जहां हैं. वहीं ठीक हैं.
पत्रकारों द्वारा बार-बार पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लोबिन हेंब्रम से पहले जिस तरह से मिलते थे, उसी तरह आज भी मिले हैं. यह कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं बल्कि औपचारिक मुलाकात थी. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि उन्हें साफ पता नहीं है कि क्या खबरें चल रही हैं, वो जहां पर हैं, वहीं पर हैं आगे जो भी होगा बाद में बताएंगे. फिलहाल वो टाटा स्थित अपने आवास जा रहे हैं.