झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चंपाई सोरेन की लोबिन हेंब्रम से मुलाकात, पूर्व सीएम ने कहा- मुझे कुछ नहीं मालूम, मैं जहां हूं वहीं ठीक हूं - Champai Soren statement - CHAMPAI SOREN STATEMENT

Jharkhand Politics. झारखंड की राजनीति गरमाई हुई है. एक तरफ जेएमएम से निष्कासित विधायक लोबिन हेंब्रम ने बीजेपी में शामिल होने की बात कही है. वहीं उन्होंने चंपाई सोरेन से भी मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की बातों को और बल मिला. हालांकि चंपाई सोरेन ने इन खबरों की जानकारी नहीं होने की बात कही.

CHAMPAI SOREN STATEMENT
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 18, 2024, 7:23 AM IST

Updated : Aug 18, 2024, 7:31 AM IST

रांची: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री चंपाई सोरेन के भाजपा में जाने की अफवाह शुक्रवार को मीडिया की सुर्खियां बटोरती रही. इसमें तड़का झारखंड मुक्ति मोर्चा के बोरियो से पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने यह कहकर लगा दिया कि वह भाजपा में शामिल होंगे और चंपाई सोरेन की भी भाजपा के नेताओं से बात हो रही है.

पत्रकारों से बात करते चंपाई सोरेन (ईटीवी भारत)

विधानसभा चुनाव से पहले कोल्हान टाइगर के नाम से विख्यात चंपाई सोरेन ने आज रांची से टाटा आवास के लिए निकलने से पहले मीडियाकर्मियों से बात की. इस दौरान उन्होंने लोबिन हेंब्रम से हुई मुलाकात के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि यह एक औपचारिक मुलाकात थी. वहीं बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ नहीं मालूम वो जहां हैं, वहीं ठीक हैं.

दरअसल जब पत्रकारों ने चंपाई सोरेन से पूछा कि उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. लोबिन हेंब्रम से मुलाकात के बाद इन कयासों को और भी बल मिला है. इस पर चंपाई सोरेन ने कहा कि क्या खबरें चल रही हैं, क्या नहीं चल रही हैं. इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल वो जहां हैं. वहीं ठीक हैं.

पत्रकारों द्वारा बार-बार पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लोबिन हेंब्रम से पहले जिस तरह से मिलते थे, उसी तरह आज भी मिले हैं. यह कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं बल्कि औपचारिक मुलाकात थी. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि उन्हें साफ पता नहीं है कि क्या खबरें चल रही हैं, वो जहां पर हैं, वहीं पर हैं आगे जो भी होगा बाद में बताएंगे. फिलहाल वो टाटा स्थित अपने आवास जा रहे हैं.

हालांकि चंपाई-लोबिन मुलाकात को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. ऐसे में चंपाई सोरेन का कयासों और अटकलों को लेकर अनभिज्ञता जाहिर करना समझ से परे है. क्योंकि चंपाई सोरेन एक दिग्गज, वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं. उनके बारे में खबरें चल रही हो और उन्हें पता नहीं हो यह माना नहीं जा सकता है. यह कहा जा सकता है सबकुछ भविष्य की गर्त में है.

ये भी पढ़ेंः

भाजपा ज्वाइन करेंगे लोबिन, ईटीवी भारत से कही दिल की बात, चंपाई सोरेन को लेकर दिनभर कयासों का बाजार रहा गर्म - LOBIN WILL JOIN BJP

चंपाई सोरेन बीजेपी में नहीं होंगे शामिल, हिमंता बिस्वा सरमा ने पूर्व सीएम को लेकर कह दी बड़ी बात - Champai Soren

सीएम से मंत्री बने चंपाई सोरेन की सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ी, जनसरोकार के मुद्दों पर हेमंत सोरेन को छोड़ा पीछे! - Hemant Soren Vs Champai Soren

Last Updated : Aug 18, 2024, 7:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details