ETV Bharat / bharat

प्रयागराज का 'प्रथम यज्ञ भूखंड धरा पे' को मिल रहा भरपूर प्यार, जानिए सिंगर ने गाने के बारे में क्या कहा - BHOJPURI SINGER ALOK KUMAR

भोजपुरी गायक आलोक कुमार धनबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भोजपुरी संगीत को लेकर बेबाकी से अपनी बात रखी.

Bhojpuri Singer Alok Kumar
धनबाद में भोजपुरी गायक आलोक कुमार (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 12, 2025, 4:00 PM IST

धनबादः प्रथम यज्ञ भूखंड धरा पे आर्य का आगाज है, है पावन संगम की धरती ये प्रयागराज है. अर्द्ध कुंभ और महाकुंभ से होता है शृंगार, ऋषि और मुनियों का दिखता है अलग-अलग किरदार यहां. आज से दो वर्ष पूर्व बनी भोजपुरी फिल्म प्रयागराज का यह गाना इन दिनों महाकुंभ को लेकर काफी चर्चा में है. इस गाने में अपनी आवाज देने वाले भोजपुरी गायक आलोक कुमार धनबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की.

भोजपुरी गायक आलोक कुमार ने कहा कि उनका गाया गाना ये प्रयागराज है. इतनी सुर्खियां बटोरेगा इसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी. उन्होंने वर्ष 2022 में इस गाने को गाया था. इस गाने को लेकर उन्हें लोगों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है. साथ ही यह गाना महाकुंभ में काफी ट्रेंड कर रहा है और गाने पर काफी रील्स भी बने हैं.

धनबाद में मीडिया से बातचीत करते भोजपुरी गायक आलोक कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

भोजपुरी गानों में फूहड़ता परोसे जाने पर चिंता जताई

मीडिया से बातचीत में आलोक कुमार ने कहा कि आजकल भोजपुरी गानों को जिस प्रकार की फूहड़ता के साथ परोसा जा रहा है, उससे हम जैसे गायकों को काफी ठेस पहुंचती है. उन्होंने कहा कि भोजपुरी एक बड़ी और चर्चित भाषा है. यह भाषा विदेशों में भी पसंद की जाती है. इस भाषा में गाए जाने वाले गाने को करोड़ों लोग सुनना पसंद करते हैं. उन्होंने नए भोजपुरी गायकों से अपील की है कि भोजपुरी गानों को फूहड़ता के साथ परोसने से बचें.

धनबाद में गाना गाते भोजपुरी गायक आलोक कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

अब तक 6 से 7 हजार गाना गा चुके हैं आलोक

आपको बता दें कि आलोक कुमार भोजपुरी के अलावे हिंदी, राजस्थानी, गुजराती, दक्षिण भारतीय समेत कई भाषाओं में कई गाने गाए हैं. अब तक उन्होंने 6 से 7 हजार गानों में अपनी आवाज दी है. गायक आलोक कुमार मूल रूप से बिहार के लखीसराय जिला के कजरा के रहने वाले हैं. आलोक भोजपुरी का पहला रियलिटी शो सुर संग्राम 2009 के विजेता भी रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती, रांची के अंंशु का भोजपुरी रियलिटी शो में चयन, मनोज तिवारी और निरहुआ कर चुके हैं तारीफ - Anshu selected in Bhojpuri reality show

भोजपुरी गायक रितेश पांडेय पहुंचे गढ़वा, 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की जताई इच्छा - ASSEMBLY ELECTION FIGHT RITESH

धनबाद कोर्ट में पेश हुए भोजपुरी गायक भरत शर्मा, भोजपुरी गानों में अश्लीलता पर कसा तंज, कहा- गायक बन गए हैं नचनिया - Bhojpuri singer Bharat Sharma - BHOJPURI SINGER BHARAT SHARMA

धनबादः प्रथम यज्ञ भूखंड धरा पे आर्य का आगाज है, है पावन संगम की धरती ये प्रयागराज है. अर्द्ध कुंभ और महाकुंभ से होता है शृंगार, ऋषि और मुनियों का दिखता है अलग-अलग किरदार यहां. आज से दो वर्ष पूर्व बनी भोजपुरी फिल्म प्रयागराज का यह गाना इन दिनों महाकुंभ को लेकर काफी चर्चा में है. इस गाने में अपनी आवाज देने वाले भोजपुरी गायक आलोक कुमार धनबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की.

भोजपुरी गायक आलोक कुमार ने कहा कि उनका गाया गाना ये प्रयागराज है. इतनी सुर्खियां बटोरेगा इसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी. उन्होंने वर्ष 2022 में इस गाने को गाया था. इस गाने को लेकर उन्हें लोगों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है. साथ ही यह गाना महाकुंभ में काफी ट्रेंड कर रहा है और गाने पर काफी रील्स भी बने हैं.

धनबाद में मीडिया से बातचीत करते भोजपुरी गायक आलोक कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

भोजपुरी गानों में फूहड़ता परोसे जाने पर चिंता जताई

मीडिया से बातचीत में आलोक कुमार ने कहा कि आजकल भोजपुरी गानों को जिस प्रकार की फूहड़ता के साथ परोसा जा रहा है, उससे हम जैसे गायकों को काफी ठेस पहुंचती है. उन्होंने कहा कि भोजपुरी एक बड़ी और चर्चित भाषा है. यह भाषा विदेशों में भी पसंद की जाती है. इस भाषा में गाए जाने वाले गाने को करोड़ों लोग सुनना पसंद करते हैं. उन्होंने नए भोजपुरी गायकों से अपील की है कि भोजपुरी गानों को फूहड़ता के साथ परोसने से बचें.

धनबाद में गाना गाते भोजपुरी गायक आलोक कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

अब तक 6 से 7 हजार गाना गा चुके हैं आलोक

आपको बता दें कि आलोक कुमार भोजपुरी के अलावे हिंदी, राजस्थानी, गुजराती, दक्षिण भारतीय समेत कई भाषाओं में कई गाने गाए हैं. अब तक उन्होंने 6 से 7 हजार गानों में अपनी आवाज दी है. गायक आलोक कुमार मूल रूप से बिहार के लखीसराय जिला के कजरा के रहने वाले हैं. आलोक भोजपुरी का पहला रियलिटी शो सुर संग्राम 2009 के विजेता भी रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती, रांची के अंंशु का भोजपुरी रियलिटी शो में चयन, मनोज तिवारी और निरहुआ कर चुके हैं तारीफ - Anshu selected in Bhojpuri reality show

भोजपुरी गायक रितेश पांडेय पहुंचे गढ़वा, 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की जताई इच्छा - ASSEMBLY ELECTION FIGHT RITESH

धनबाद कोर्ट में पेश हुए भोजपुरी गायक भरत शर्मा, भोजपुरी गानों में अश्लीलता पर कसा तंज, कहा- गायक बन गए हैं नचनिया - Bhojpuri singer Bharat Sharma - BHOJPURI SINGER BHARAT SHARMA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.