हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का मामला, हाईकोर्ट ने अतिक्रमण वाले अपने ही आदेश पर फिलहाल लगाई रोक - CHAMIYANA SUPER SPECIALTY HOSPITAL

चमियाणा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को भट्टाकुफर से जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर किए अतिक्रमण को हटाने के आदेश पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है.

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट शिमला
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट शिमला (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 14, 2024, 9:28 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला के पास चमियाणा में 100 करोड़ रुपये की लागत से अटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण किया गया है. फिलहाल, जनता को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. कारण ये है कि अस्पताल को जाने वाले रास्ते की हालत ठीक नहीं है.

इन सब बातों को देखते हुए हाईकोर्ट ने चमियाणा सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में ओपीडी पर रोक लगाई थी साथ ही चमियाणा को जाने वाले रास्तों के दोनों तरफ सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को हटाने के आदेश दिए थे.

हाईकोर्ट ने पहली अक्टूबर को मामले की सुनवाई के बाद 13 अक्टूबर तक सारे अतिक्रमण हटाने को कहा था लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. चमियाणा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को कमला नगर यानी भट्टाकुफर से जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के आदेश पर हाईकोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है.

हाईकोर्ट ने इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश भी दिए थे. हाईकोर्ट ने कहा था कि अगर कोई इस कार्रवाई से खुद को पीड़ित समझता है तो वह सीधे अदालत में इस मामले से जुड़ कर अपनी बात रखने के लिए स्वतंत्र है.हाईकोर्ट के इन आदेशों के बाद कुछ लोगों ने खुद को न्यायालय के आदेशों से पीड़ित पाते हुए आवेदन पत्र दाखिल किया है. हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान और न्यायमूर्ति सुशील कुकरेजा की खंडपीठ ने आवेदन का अवलोकन करने पर कहा कि इस मामले को अलग से सुने जाने की आवश्यकता है इसलिए कोर्ट ने अपने पिछले आदेशों के अमल पर रोक लगाते हुए इस मामले को अलग से पंजीकृत करने के आदेश पारित किए. मामले पर सुनवाई 22 अक्टूबर को निर्धारित की गई है.

क्या है पूरा मामला?

राजधानी शिमला के समीप इस सुपर स्पेशियलिटीअस्पताल में ओपीडी शुरू की गई थी. बाद में यहां रास्ता सही हालत में न होने के कारण ओपीडी के संचालन पर अदालत ने रोक लगाई थी. जनहित याचिका में चमियाणा हॉस्पिटल को शिमला शहर से जोड़ने के लिए संपर्क मार्ग की उचित और सुरक्षित व्यवस्था न होने के कारण हाईकोर्ट ने इस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में विभिन्न विभागों की ओपीडी के संचालन पर रोक लगा रखी है.

हाईकोर्ट ने यह रोक लगाते हुए कहा था कि जब तक चमियाणा हॉस्पिटल तक सड़क की मैटलिंग कर उसे पक्का नहीं कर लिया जाता और इसे सुरक्षित तथा वाहन योग्य नहीं बना लिया जाता, तब तक आईजीएमसी शिमला में ही यह सारी ओपीडी लगेगी.

मामले पर सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता ने कोर्ट को बताया था कि चमियाणा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निर्माण 100 करोड़ रुपये की राशि से ज्यादा खर्च कर किया गया है.

इसमें करोड़ों की मशीनरियां स्थापित की गई हैं जो बिना उपयोग के पड़ी हैं. निर्माण कार्य और मशीनरियों की उचित स्थापना के बावजूद इसका संचालन केवल इसलिए नहीं हो पा रहा कि इस हॉस्पिटल तक पहुंचने के लिए उपयुक्त सड़क नहीं है.

कोर्ट ने कहा कि जनहित के उद्देश्य को पूरा करने के लिए उचित कनेक्टिविटी का होना जरूरी है और इसके लिए ऐसी सड़क का होना भी जरूरी है जिससे दो छोटे वाहन आसानी से एक-दूसरे को पार कर सकें. उसके बाद अस्पताल को जाने वाले रास्ते के किनारों पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को हटाने के आदेश जारी किए गए थे. अब उन आदेशों पर खुद हाईकोर्ट ने रोक लगाई है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में 2017-18 में हर व्यक्ति पर था 66 हजार 232 रुपये कर्ज, अब हर हिमाचली कर्ज के मामले में लखपति

ये भी पढ़ें:शिमला को 1734 करोड़ रुपये की सौगात, दुनिया के दूसरे सबसे लंबे रोपवे के टेंडर को मिली मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details