राजसमंद: शहर में गणपति महोत्सव एवं भादवी बीज मेले के आयोजन को लेकर नगर परिषद के सभापति कक्ष में शुक्रवार को बुलाई तैयारी बैठक में ही साढ़े तीन घंटे तक हंगामा चला. बैठक शुरू होने से पहले ही आयोजन समिति में चार पार्षदों के नाम काटने को लेकर नेता प्रतिपक्ष हिम्मत कुमावत व अन्य पार्षदों ने आक्रोश जताया. हालांकि सभापति अशोक टांक बोलते रहे कि नाम उनके द्वारा नहीं हटाए गए हैं. यह गलती कहां से हुई है, इसकी जांच करवाते हुए उचित कार्रवाई करेंगे.
इससे पहले पक्ष-विपक्ष में तीखी तकरार व बहस हो गई. साथ ही बैठक बुलाने के बाद आयुक्त ब्रजेश राय के नहीं आने पर भी पार्षदों ने नाराजगी जताई. बैठक सुबह 11 बजे बुलाई गई, लेकिन साढ़े तीन बजे तक आयुक्त नहीं आए. पार्षदों के विरोध के चलते सभापति ने आखिर में बैठक स्थगित कर गई. हालांकि सभापति अशोक टांक ने कहा कि आयोजन समिति में हर वर्ष की भांति इस बार भी पक्ष-विपक्ष के सभी 18 पार्षदों के नाम जोड़ने प्रस्तावित किए थे, मगर चार पार्षदों के नाम कैसे कटे हैं, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. इस पूरे प्रकरण की जांच करवाएंगे और लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.
पढ़ें:बूंदी नगर परिषद : बैठक में हंगामा, आपस में भिड़े भाजपा और कांग्रेस के पार्षद - Budget for Teej Fair