रायपुर: CGPSC ने राज्य सेवा परीक्षा 2024-25 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 17 सेवाओं के लिए कुल 246 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. प्रारंभिक परीक्षा के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
9 फरवरी को प्रारंभिक परीक्षा:प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी को होगी. पहली पाली में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा होगी.
प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन:सीजीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए 1 दिसंबर दोपहर 12 बजे से 30 दिसंबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक आवेदन किया जा सकता है. www.psc.cg.gov.in पर उपलब्ध लिंक के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन में गलती सुधार करने का काम आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख के बाद 31 दिसंबर दोपहर 12 बजे से 2 जनवरी रात 11 बजकर 59 मिनट तक किया जा सकेगा. ऑनलाइन आवेदन में किसी भी तरह की गलती सिर्फ एक बार ही सुधारी जा सकेगी.
मुख्य परीक्षा की संभावित तारीख: प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा की तिथि अभी घोषत नहीं है. लेकिन सीजीपीएससी वेबसाइट के अनुसार मुख्य परीक्षा जून में हो सकती है. जून में 26, 27, 28, 29 जून को मुख्य परीक्षा हो सकती है.
सीजीपीएससी 2024-25 के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन और निर्धारित तिथि तक ही स्वीकार किए जाएंगे. किसी भी तरह का मैन्युल या पोस्ट के जरिए भेजा गया आवेदन राज्य सेवा आयोग की तरफ से स्वीकार नहीं किया जाएगा. पीएसएसी परीक्षा के लिए और ज्यादा जानकारी www.psc.cg.gov.in पर मिल सकेगी.