रायपुर :छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग में नौकरी का सुनहरा अवसर निकला है. छत्तीसगढ़ ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के माध्यम से आरटीओ सब इंस्पेक्टर 15 पदों पर भर्ती निकाली गई है.इसके लिए सीजीपीएससी के जरिए भर्ती ली जाएगी.इस भर्ती से जुड़ी सारी डिटेल हम आपको अपने आर्टिकल में मुहैया करवा रहे हैं.
कहां से भरें फॉर्म :छत्तीसगढ़ आरटीओ सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 के लिए योग्य एवं इच्छुक महिला पुरुष उम्मीदवार सीजीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 24 अगस्त से 12 सितंबर 2024 तक CGPSC RTO SI Online Form जमा कर सकते हैं.इस भर्ती के लिए आवेदकों की उम्र सीमा 18 साल से 35 साल के बीच रखी गई है.
आवेदन भरने के लिए क्लिक करें-
शैक्षणिक योग्यता :इस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए आवेदकों को ऑटोमोबाइल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग पास होना अनिवार्य है. पुरुष आवेदकों के लिए ऊंचाई 165 और महिलाओं के लिए 152 सेमी रखी गई है. इस परीक्षा के लिए सीजीपीएससी छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं ले रहा है.
ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध :सीजीपीएससी परिवहन निरीक्षक भर्ती की विभागीय विज्ञापन, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, नियुक्ति प्रक्रिया, सिलेबस एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी सीजी पीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. सीजी आरटीओ सब इंस्पेक्टर रिक्रूमेंट से जुड़ी विभागीय विज्ञापन जारी कर दिए गए हैं.
आंगनबाड़ी वर्कर्स का छलका दर्द, ''काम ज्यादा और वेतन आधा''