छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती गड़बड़ी मामला, तीन कम्प्यूटर ऑपरेटर अरेस्ट, अब तक 14 गिरफ्तार - CG POLICE RECRUITMENT

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती गड़बड़ी मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसमें अब तीन कम्प्यूटर ऑपरेटर अरेस्ट हुए हैं.

CG-POLICE recruitment fraud case
तीन कम्प्यूटर ऑपरेटर अरेस्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 3, 2025, 7:20 PM IST

राजनांदगांव :छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती गड़बड़ी मामले में लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है. राजनांदगांव पुलिस में आरक्षक भर्ती में अनुचित तरीके से इवेंट में नंबर बढ़ाने के मामले में तीन कंप्यूटर ऑपरेटरों को और गिरफ्तार किया है.आपको बता दें कि अब तक इस मामले में 14 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपियों ने गोला फेंक समेत दूसरे इवेंट में अभ्यर्थियों के नंबर बढ़ाए थे. सभी को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है.

कंम्प्यूटर ऑपरेटर अरेस्ट :राजनांदगांव एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया जो की राजनांदगांव की आठवीं बटालियन में चल रही थी.उसमें एफआईआर किया गया था. जिसमें अभ्यार्थियों के गलत तरीके से नंबर बढ़ाने की बात कही गई थी. पूर्व में गिरफ्तारियां की गई थी.

तीन कम्प्यूटर ऑपरेटर अरेस्ट, अब तक 14 गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)

वर्तमान में तीन गिरफ्तारियां और की गई हैं. जिसमें जो टेक्निकल कंपनी थी उनके कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है.जिसमें आरोपी फवेंद्र चनापा,विशाल यादव और यशवंत उइके हैं. ये लोग अभ्यर्थियों को गलत तरीके से नंबर बढ़ाने का काम किया है. इस संबंध इनके खिलाफ अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया - राहुल देव शर्मा, एएसपी

क्या है पूरा घटनाक्रम :राजनांदगांव जिले में 16 नवंबर 2024 से पुलिस आरक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरु हुई थी.इसके बाद से ही लगातार भर्ती प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे. इसके बाद लालबाग थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया.एफआईआर दर्ज करने के बाद जब जांच शुरु हुई तो एक आरक्षक ने खुदकुशी कर ली.इसके बाद मामले ने और तूल पकड़ा. आरक्षक के सुसाइड के बाद पुलिस ने जांच के दौरान तीन आरक्षकों को गिरफ्तार किया जो भर्ती प्रक्रिया में शामिल थे.

इसके बाद सभी के निशानदेही पर 8 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. जिसमें हैदराबाद टेक्निकल टीम के कर्मचारी और अभ्यर्थी भी शामिल थे.वहीं गुरुवार को पुलिस ने टेक्निकल टीम के ही तीन कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को भी गिरफ्तार किया.एएसपी की माने तो ज्यादातर शिकायत गोला फेंक और लॉन्ग जंप में आई थी.जिसमें नंबर बढ़ाने की बात कही गई थी. आगे भी और इस संबंध में जानकारी आएगी तो गिरफ्तारी की जाएगी. टोटल अभी तक 14 लोगों की गिरफ्तारी इस पूरे मामले में की जा चुकी है.

राजनांदगांव पुलिस आरक्षक भर्ती घोटाला, तीन पुलिसकर्मी और महिला अभ्यर्थी गिरफ्तार

आरक्षक भर्ती गड़बड़ी में पुलिस का एक्शन, एक और महिला अभ्यर्थी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी, राजनांदगांव पुलिस ने दर्ज किया FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details