ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में रिश्तों का कत्ल, धमतरी में भाई निकला भाई का हत्यारा, जशपुर में पिता बना बेटे का हत्यारा - POLICE DISCLOSE MURDER CASE

धमतरी के ग्राम खिसोरा में हुए हत्याकांड और जशपुर के ग्राम बरपानी खोंगा में हुए हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है.

Dhamtari Murder Case
हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 6, 2025, 10:46 PM IST

Updated : Jan 6, 2025, 11:02 PM IST

धमतरी : जिले में एक भाई ही अपने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया. सोमवार को पुलिस ने ग्राम खिसोरा में हुए हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या का आरोपी छोटा भाई ही निकाला. मामूली सी बात पर बड़े भाई का गला घोट कर आरोपी ने हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं के तहत आगे कार्रवाई कर रही है.

27 दिसंबर की रात हुई हत्या : पुलिस के मुताबिक, प्रार्थी यशपाल विश्वकर्मा खिसोरा चौकी करेलीबडी थाना मगरलोड ने रिपोर्ट दर्ज कराया. उसने बताया कि उसके पुत्र सनत विश्वकर्मा की दिनांक 27 दिसंबर की रात ग्राम खिसोरा बजरंग पाठ मैदान बबुल पेड़ के नीचे किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल चौकी करेली बड़ी में धारा 103 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू किया गया.

छोटे भाई से की पूछताछ : चौकी करेली की पुलिस ने अज्ञात आरोपी की पतासाजी शुरू की. मुखबिर से सूचना मिली कि संलिप्त आरोपी मठ मैदान के पास घुम रहा है. पुलिस टीम फौरन मौके पर पहुंची और आरोपी को घेराबंदी कर हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपी ने इस पूरी हत्याकांड का खुलासा किया है.

भाई निकला भाई का हत्यारा (ETV Bharat)

28 दिसंबर की सुबह हमें सूचना मिली कि ग्राम खिसोरा बजरंग पाठ मैदान बबुल पेड़ के नीचे शव पड़ा है. तस्दीक करने पर शव की पहचान सनद विश्वकर्मा के रूप में हुई, जो खिसोरा का ही निवासी था. जांच के दौरान हमें मृतक के छोटे भाई अनुराग विश्वकर्मा पर संदेह हुआ. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने हत्या करना कबूल किया : रागिनी मिश्रा, एसडीओपी, कुरूद

आरोपी भाई ने किया हत्याकांड का खुलासा : आरोपी ने बताया कि 27 दिसम्बर 2024 की रात उसके बड़े भाई सनत ने घर में किसी लड़की से शादी की बात को लेकर वाद विवाद किया और घर से निकल गया. जिसे मनाने के लिए छोटा भाई गया. उसने भाई को समझाया कि कहा कि उस लड़की के बजाए वह किसी अच्छी लड़की से शादी कर ले. इस बात पर दोनों भाई के बीच लड़ाई हो गई. सनत काफी शराब के नशे में था, जिस पर आरोपी ने जानलेवा हमला किया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई. आरोपी अपने मृतक भाई को वहीं छोड़कर घर वापस आ गया.

आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा : आरोपी के बयान के आधार पर आरोपी के घटना में इस्तेमाल लोहे का चुड़ा को घटना स्थान से गवाहों के समक्ष जब्त किया गया. आरोपी अनुराग विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष को आज विधिवत गिरफ्तार कर कोर्ट में पपेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.

जशपुर में पिता बना बेटे का हत्यारा : छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक पिता ने आपने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया. शराबी बेटे ने शराब के नशे में विवाद इतना बढ़ाया कि पिता ने गुस्से में आकर पुत्र की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरपानी खोंगा का है.

जशपुर में हत्यारा पिता गिरफ्तार (ETV Bharat)
अनिल राम उम्र 48 साल शराब का आदि था और आए दिन शराब के नशे में घर पर झगड़ा करता था. 4 जनवरी को रात को लगभग 12ः30 बजे शराब के नशे में चूर अनिल अपने घर में आया और अपने पिता रोन्हा राम से घरेलू बातों को लेकर झगड़ा करने लगा. इस दौरान आवेश में आकर पिता रोन्हा राम ने घर में रखे धारदार हथियार से अनिल पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई : चंद्रशेखर परमा, SDOP, जशपुर

गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा : इस घटना के संबंध में पुलिस ने धारा 103(1) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर आरोपी पिता रोन्हा राम को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी पिता ने हत्या करना स्वीकार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल हथियार को भी जब्त किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.

पत्नी को जलाया था जिंदा, दुर्ग कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
रायपुर में ट्रैफिक रुट चेंज, बाहर निकलने से पहले रखें रास्ते का ध्यान
धर्मांतरण पर सियासी पारा हाई, हिंदू संगठनों के घर वापसी अभियान पर सवाल, ईसाई फोरम ने दी खुली चुनौती

धमतरी : जिले में एक भाई ही अपने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया. सोमवार को पुलिस ने ग्राम खिसोरा में हुए हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या का आरोपी छोटा भाई ही निकाला. मामूली सी बात पर बड़े भाई का गला घोट कर आरोपी ने हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं के तहत आगे कार्रवाई कर रही है.

27 दिसंबर की रात हुई हत्या : पुलिस के मुताबिक, प्रार्थी यशपाल विश्वकर्मा खिसोरा चौकी करेलीबडी थाना मगरलोड ने रिपोर्ट दर्ज कराया. उसने बताया कि उसके पुत्र सनत विश्वकर्मा की दिनांक 27 दिसंबर की रात ग्राम खिसोरा बजरंग पाठ मैदान बबुल पेड़ के नीचे किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल चौकी करेली बड़ी में धारा 103 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू किया गया.

छोटे भाई से की पूछताछ : चौकी करेली की पुलिस ने अज्ञात आरोपी की पतासाजी शुरू की. मुखबिर से सूचना मिली कि संलिप्त आरोपी मठ मैदान के पास घुम रहा है. पुलिस टीम फौरन मौके पर पहुंची और आरोपी को घेराबंदी कर हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपी ने इस पूरी हत्याकांड का खुलासा किया है.

भाई निकला भाई का हत्यारा (ETV Bharat)

28 दिसंबर की सुबह हमें सूचना मिली कि ग्राम खिसोरा बजरंग पाठ मैदान बबुल पेड़ के नीचे शव पड़ा है. तस्दीक करने पर शव की पहचान सनद विश्वकर्मा के रूप में हुई, जो खिसोरा का ही निवासी था. जांच के दौरान हमें मृतक के छोटे भाई अनुराग विश्वकर्मा पर संदेह हुआ. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने हत्या करना कबूल किया : रागिनी मिश्रा, एसडीओपी, कुरूद

आरोपी भाई ने किया हत्याकांड का खुलासा : आरोपी ने बताया कि 27 दिसम्बर 2024 की रात उसके बड़े भाई सनत ने घर में किसी लड़की से शादी की बात को लेकर वाद विवाद किया और घर से निकल गया. जिसे मनाने के लिए छोटा भाई गया. उसने भाई को समझाया कि कहा कि उस लड़की के बजाए वह किसी अच्छी लड़की से शादी कर ले. इस बात पर दोनों भाई के बीच लड़ाई हो गई. सनत काफी शराब के नशे में था, जिस पर आरोपी ने जानलेवा हमला किया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई. आरोपी अपने मृतक भाई को वहीं छोड़कर घर वापस आ गया.

आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा : आरोपी के बयान के आधार पर आरोपी के घटना में इस्तेमाल लोहे का चुड़ा को घटना स्थान से गवाहों के समक्ष जब्त किया गया. आरोपी अनुराग विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष को आज विधिवत गिरफ्तार कर कोर्ट में पपेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.

जशपुर में पिता बना बेटे का हत्यारा : छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक पिता ने आपने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया. शराबी बेटे ने शराब के नशे में विवाद इतना बढ़ाया कि पिता ने गुस्से में आकर पुत्र की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरपानी खोंगा का है.

जशपुर में हत्यारा पिता गिरफ्तार (ETV Bharat)
अनिल राम उम्र 48 साल शराब का आदि था और आए दिन शराब के नशे में घर पर झगड़ा करता था. 4 जनवरी को रात को लगभग 12ः30 बजे शराब के नशे में चूर अनिल अपने घर में आया और अपने पिता रोन्हा राम से घरेलू बातों को लेकर झगड़ा करने लगा. इस दौरान आवेश में आकर पिता रोन्हा राम ने घर में रखे धारदार हथियार से अनिल पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई : चंद्रशेखर परमा, SDOP, जशपुर

गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा : इस घटना के संबंध में पुलिस ने धारा 103(1) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर आरोपी पिता रोन्हा राम को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी पिता ने हत्या करना स्वीकार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल हथियार को भी जब्त किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.

पत्नी को जलाया था जिंदा, दुर्ग कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
रायपुर में ट्रैफिक रुट चेंज, बाहर निकलने से पहले रखें रास्ते का ध्यान
धर्मांतरण पर सियासी पारा हाई, हिंदू संगठनों के घर वापसी अभियान पर सवाल, ईसाई फोरम ने दी खुली चुनौती
Last Updated : Jan 6, 2025, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.