रायपुर: छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने इंद्रावती भवन से मंत्रालय तक मशाल चेतना रैली निकाली. रैली के जरिए नाराज कर्मचारियों ने राज्य सरकार से "मोदी की गारंटी" लागू करने की मांग की. फेडरेशन का कहना था कि मोदी की गारंटी लागू करने के बजाए सरकार मौन धारण कर बैठी है. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की रैली में प्रदेश के सभी संभाग, जिला, ब्लॉक के प्रभारी और संयोजक शामिल हुए. प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने मंत्रालय के सामने "झन कर इनकार हमर सुनव सरकार" का नारा बुलंद किया.
डीए और एरियर देने की मांग: फेडरेशन ने कहा है कि अगर मोदी की गारंटी पूरी नहीं होती है तो ऐसे में वो चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. दूसरे चरण के आंदोलन में 20 से 30 अगस्त तक सभी सांसदों और विधायकों को फेडरेशन ज्ञापन सौंपेगा. तीसरे चरण में 11 सितंबर को जिला, ब्लॉक, तहसील स्तर पर मशाल रैली और प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा. चौथे चरण में 27 सितंबर को प्रदेश के सभी कर्मचारी और अधिकारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे, काम बंद हड़ताल करेंगे.