जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का अंतिम चरण चल रहा है. इसके तहत वोटिंग हो रही है. पामगढ़ और बलौदा ब्लॉक में चुनाव हो रहा है. सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग की टाइमिंग रखी गई है.
कितने मतदान केंद्र बनाए गए ?: जांजगीर चांपा के पामगढ़ और बलौदा में गांव की सरकार चुनने के लिए कुल 228 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यह मतदान केंद्र 65 गांवों में बनाए गए हैं. 228 पोलिंग पार्टी चुनाव को संपन्न कराने की तैयारी कर रहे हैं.
दोनों ब्लॉक में कुल कितने वोटर्स ?: जांजगीर चांपा के पामगढ़ और बलौदा गांव में कुल 1,23,028 वोटर्स हैं. बलौदा ब्लॉक के 65 ग्राम में एक सरपंच पद पर निर्विरोध चुनाव हुआ है. पंचायत में 64 सरपंच,5830 पंच और जनपद पंचायत के 21 सदस्यों के लिए चुनाव हो रहा है.
बैलेट पेपर से वोटिंग: पामगढ़ और बलौदा ब्लॉक में बैलेट पेपर से वोटिंग कराई जा रही है. अब तक पूरे छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के दो चरण पूरे कर लिए गए हैं. राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सुबह 6.45 बजे से दोपहर 2 बजे तक और अन्य जगहों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. बस्तर के वे इलाके जो नक्सल हिंसा से प्रभावित है. वहां के मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. सिक्योरिटी फोर्स की संख्या बढ़ा दी गई है. सुकमा जिले में छह और नारायणपुर जिले में दो मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों को पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया.