गरियाबंद:छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को घोषित कर दिया गया है. गरियाबंद के छोटे से गांव की बेटी होनिषा ने 10वीं में टॉप किया है. होनिषा ने 98.89 प्रतिशत अंक लाकर टॉप टेन में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. होनिषा की इस कामयाबी से उसके परिवार वाले और गांव के लोग काफी गर्वित महसूस कर रहे हैं.
बचपन से ही होनहार थी होनिषा:गरियाबंद जिले के फिंगेस्वर विकासखंड के छोटे से गांव की बेटी होनिषा ने इतिहास रचा है. होनिषा ने गांव के ही सरस्वती शिशु मन्दिर उच्चतर मध्यमिक विद्यालय कोपरा में पढ़ाई की है. होनिषा के कामयाबी से गांव के साथ ही परिवार में भी खुशी का माहौल है. घर वालों की मानें तो होनिषा बचपन से ही होनहार थी. वो शुरू से ही पढ़ाई में तेज थी. गांव में रहकर उसने पढ़ाई की और अच्छे अंक प्राप्त किए हैं.