दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने 'Yuva Connect Delhi Chapter' कार्यक्रम में किया संवाद - MANSUKH MANDAVIYA PROGRAMME

दिल्ली के कमला नेहरू कॉलेज में "Yuva Connect Delhi Chapter" कार्यक्रम का आयोजन, 2047 तक भारत को विकसित बनाने का आह्वान

दिल्ली के कमला नेहरू कॉलेज में  केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया
दिल्ली के कमला नेहरू कॉलेज में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 26, 2024, 9:51 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के कमला नेहरू कॉलेज में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को "Yuva Connect Delhi Chapter" कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने युवाओं से संवाद किया और भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया. मंत्री मांडविया ने कहा कि आज के युवा देश के भविष्य को आकार देंगे, और उनके सक्रिय योगदान से ही हम आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं.

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत पौधारोपण भी किया. इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण को बढ़ावा देना है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे प्रकृति के संरक्षण के लिए आगे आएं और पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान दें. केंद्रीय मंत्री ने युवाओं से ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाने की अपील की.

"Yuva Connect Delhi Chapter" कार्यक्रम में पहुंचे मनसुख मांडविया (ETV BHARAT)

कार्यक्रम के दौरान मनसुख मांडविया ने युवाओं से बातचीत करते हुए कहा कि "भारत की प्रगति में युवाओं का योगदान अहम है. अगर हम 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में देखना चाहते हैं, तो युवाओं को अपने प्रयासों को बढ़ाने की आवश्यकता है." उन्होंने युवा पीढ़ी से आग्रह किया कि वे राष्ट्र निर्माण के कार्य में अपनी पूरी क्षमता से योगदान दें.

कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मंत्री से कई सवाल पूछे, और उन्हें अपने विचार व्यक्त करने का मौका मिला. इस संवाद सत्र ने युवाओं के लिए एक प्रेरणा का काम किया और उन्हें अपनी जिम्मेदारियों को समझने का ऐहसास कराया .

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details