उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में एक ही गांव के 10 अभ्यर्थियों का चयन, जानिए  क्या है उनकी सफलता का राज - UP POLICE RECRUITMENT RESULTS

Up Police Recruitment Results : अभ्यर्थी बोले-जी तोड़ मेहनत के बाद मिली सफलता.

यूपी पुलिस भर्ती का रिजल्ट
यूपी पुलिस भर्ती का रिजल्ट (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2024, 2:18 PM IST

गोंडा : सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम आते ही जिले के इटियाथोक ब्लॉक के कुरुवापारा गांव के लोग खुशी से झूम उठे. परीक्षा परिणाम में गांव के 10 युवाओं का चयन होने की सूचना मिलने ही मिठाई के साथ-साथ बधाई का दौर शुरू हो गया. इतनी संख्या में युवाओं का चयन होने पर गांव के लोगों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. गांव के अमन पांडेय, शिवम ओझा, अनामिका द्विवेदी, आलोक मिश्रा, सुधीर पांडेय, प्रवेश पांडेय, नवनीत तिवारी, हरिओम मिश्रा, विवेक पांडेय, शिवपूजन सैनी ने लिखित परीक्षा पास की है.

चयनित अभ्यर्थियों ने दी प्रतिक्रिया (Video credit: ETV Bharat)

जिले कुरुवापारा गांव में रहने वाली अनामिका द्विवेदी इंटर मीडिएट परीक्षा में जिला टॉपर थी. उसके बाद पहली ही बार में पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पास कर ली है. अनामिका ने बताया कि कठिन परिश्रम के बदौलत उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है. इसका श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया. अनामिका ने बताया कि गांव में पढ़ाई में थोड़ी कठिनाई परेशानी होती है, लेकिन अगर मेहनत और लगन हो तो कुछ भी संभव है. हम लोगों से यही कहना चाहते हैं कि आप परिश्रम करते रहें, कभी न कभी आपको सफलता जरूर मिलेगी.

करवापरा गांव के रहने वाले अमन पांडेय ने बताया कि हमारे परिवार की मुख्य आय का स्रोत खेती है और हम लोग खेती किसानी से ही जीवन यापन करते हैं. गरीबी बहुत है. कठिन परिश्रम के बदौलत आज हमको यह मुकाम मिला है. हम लोग 'जय जवान जय किसान' के नारे के साथ आगे बढ़ेंगे और देश की सेवा करेंगे.

सिपाही भर्ती में चयनित छात्र शिवम ओझा ने बताया कि हम लोग अपने गांव में ही आकर तैयारी कर रहे हैं. लाइब्रेरी के मदद से हम लोग यहां पर पढ़ाई करते हैं. कठिन परिश्रम के बदौलत हमको सफलता मिली है. योगी सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं. कहा कि बिना नकल परीक्षा हुई, जिसके बाद हम लोगों का चयन हुआ है.



यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी; 1,74,316 अभ्यर्थी पास, जानिए किस कैटेगरी में कितना कटऑफ

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती; आंसर शीट जारी, जानिए कब तक और कैसे दर्ज कर सकते हैं आपत्ति - UP Police Recruitment 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details