पटनाः पूरे 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत हुई. इस जीत के बाद से पूरे देश में जश्न का माहौल है. बिहार में देर रात तक जश्न मनाने का दौर जारी रहा. लोगों ने सड़कों पर उतर कर जमकर आतिशबाजी की. पटना, मुजफ्फपुर सहित कई जिलों में युवाओं ने जश्न मनाया.
पूरे बिहार में जश्न का माहौलः पटना में बिहार बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार उर्फ कल्लू की ओर से डाक बंगला चौराहे पर आतिशबाजी की गई. इस दौरान भारत माता की जय और टीम इंडिया, चक दे इंडिया का नारा लगाया. पटना के अलावे मुजफ्फरपुर में देर रात युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की. मुजफ्फरपुर शहर के टावर चौक पर लोगों ने जश्न मनाया. बारिश होने के बावजूद जश्न का माहौल बना रहा.
बीच सड़क पर जमकर नाचे क्रिकेट प्रेमीः इस दौरान युवाओं ने डीजे पर गाना बजाते हुए जमकर डांस पर किया. युवाओं की भीड़ से एक ही आवाज आ रही थी..इंडिया, इंडिया, इंडिया.. टीम इंडिया की जीत के बाद से क्रिकेट प्रेमी काफी खुश हैं. जीत का जश्न मना रहे पटना के रहने वाले विशाल कुमार ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी के बाद रोहित शर्मा से ही उम्मीद थी कि टीम इंडिया मैच जीत जाएगी. आज बहुत खुशी हो रही है.
"महेंद्र सिंह धोनी के बाद रोहित शर्मा ने भी कर दिखाया है. वी प्राउड इंडिया, रोहित शर्मा और विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांडया. मैच हाथ से बाहर निकल गया था लेकिन हार्दिक पांडया ने मैच वापस दिलायी. हमें लगा था कि हम हार गए लेकिन जैसे पाकिस्तान को धूल चटाया था उसी तरह साउथ अफ्रीका को हराने का काम किया."-विशाल कुमार, क्रिकेट प्रेमी, पटना