राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के बेटे के साथ सरेआम मारपीट, घटना CCTV में कैद - BJP leader son beaten up - BJP LEADER SON BEATEN UP

Video of bjp leader son beaten up :भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के बेटे के साथ सरेआम मारपीट की गई. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष के बेटे के साथ मारपीट
भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष के बेटे के साथ मारपीट (ETV Bharat Balotra)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 23, 2024, 7:34 AM IST

Updated : Sep 23, 2024, 9:31 AM IST

बालोतरा : भारतीय जनता पार्टी बालोतरा के पूर्व जिलाध्यक्ष के बेटे के साथ सरेआम मारपीट का मामला सामने आया है. बदमाश मारपीट कर मौके से फरार हो गया. घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

रविवार शाम बिजनेस पार्क के पास की यह घटना बताई जा रही है. ललित चौहान (40) के साथ धक्का मुक्की और मारपीट की घटना सामने आई है. घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां पर उसका उपचार चल रहा है. पुलिस बदमाश की तलाश शुरू कर दी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पचपदरा विधायक अरुण चौधरी अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली.: उमेश कुमार, बालोतरा थानाप्रभारी

इसे भी पढ़ें :बाड़मेर में युवक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो देख पुलिस ने की कार्रवाई - Youth Brutally Assaulted

शहर के जेरला रोड स्थित बिजनेस पार्क के पास रविवार की घटना बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. मारपीट की घटना में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान का पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गया. उसे नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वीडियो रविवार रात को सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बदमाश सरेआम एक व्यक्ति के साथ धक्का मुक्की और मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इस दौरान आसपास भीड़ होने के बावजूद बदमाश बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी हुई है.

Last Updated : Sep 23, 2024, 9:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details