संतकबीरनगर : जिले की पुलिसिंग व्यवस्था को हाईटेक बनाने और अपराधों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान चला रही है. इसके तहत कस्बाई इलाकों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं. अब तक पूरे जिले में कुल साढ़े सात हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं. जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में कमांड रूम बनाया गया है.
संतकबीर नगर में जगह-जगह लगवाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे. (Video Credit; ETV Bharat) एसपी सत्यजीत गुप्त के निर्देशन में ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के जरिए अपराधों पर लगाम कसने की मुहिम तेज हो गई है. कैमरे के जरिए क्राइम पर कंट्रोल करने की इस मुहिम ने जिले का जहां मान बढ़ाया है वहीं जनता का भरोसा भी जीता है. जिले भर में जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरों के संबंध में स्थानीय युवक असगर और महिला समाजसेवी सुनीता अग्रहरी ने जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तवंर और एसपी के इस प्रयास को सराहना की.
कहा कि पिछले काफी दिनों से जिले में छिनैती और लूटपाट की घटना नहीं हो रही है. जब से जिले में सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछा है तब से महिलाएं स्वतंत्र होकर बाहर निकल रहीं हैं. महिलाओं के साथ चैन स्नेचिंग आदि की घटनाएं थम गईं हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के लग जाने से बहुत ही हद तक अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगा है. अपराधियों के मन में अब डर भी है.
एसपी ने बताया कि पिछले महीनों में चोरी छिनैती की एक घटना का खुलासा भी सीसीटीवी कैमरों ने हो गया था. पूरे जिले में तेजी के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाने में बढ़चढ़ कर योगदान देने वाली जनता का भी आभार. ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान एक ऐसा मिशन है जो बिना जन सहयोग से संभव नहीं था. जनता ने इस मिशन में भागीदारी करते हुए महकमे का साथ दिया. जिले के अन्य लोग भी इसमें सहयोग करें.
यह भी पढ़ें :यूपी ब्यूरोक्रेसी के पावरफुल पूर्व IAS अफसर के घर से 50 करोड़ रुपए चोरी, अखिलेश यादव-अमिताभ ठाकुर ने उठाए सवाल