राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CBSE ने 10वीं व 12वीं बोर्ड की डेट शीट की जारी, जेईई मेन के लिए मिलेगा पर्याप्त समय - TIME FOR JEE MAIN

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी होने के साथ ही जेईई-मेन 2025 की तैयारी कर रहे कैंडिडेट ने चैन की सांस ली है.

JEE Mains 2025
जेईई मेन के लिए मिलेगा पर्याप्त समय (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 21, 2024, 6:41 AM IST

कोटा: सेंट्रल बोर्ड का सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 10वी व 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी गई है. डेट शीट जारी होने के साथ ही 12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ जेईई-मेन 2025 की तैयारी कर रहे कैंडिडेट ने चैन की सांस ली है. कैंडिडेट को बोर्ड परीक्षा की पूरी होने के बाद जेईई-मेन, 2025 अप्रैल-सेशन की तैयारी करीब 20 दिन का समय मिलेगा.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन में मैथमेटिक्स के स्टूडेंट पार्टिसिपेट करते हैं. ये कैंडिडेट के 12वीं बोर्ड के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करते हैं, वे अधिकतर फिजिकल एजुकेशन विषय का चयन करते हैं. ऐसे में इन कैंडिडेट की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च के तक पूरी हो जाएंगी. इन्हें जेईई मेन 2025 के अप्रैल सेशन के लिए पूरा समय मिलेगा, क्योंकि यह एग्जाम 1 से 8 अप्रैल के बीच में प्रस्तावित है.

पढ़ें :CBSE Date Sheet 2025: CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेट्स, यहां देखें पूरा शेड्यूल

पढ़ें :JEE MAIN 2025: अब तक 11.50 लाख कैंडिडेट ने किया अप्लाई, टूट सकता है रजिस्ट्रेशन का रिकॉर्ड, केवल दो दिन शेष

सीबीएसई के एग्जाम डेट शीट को देखने के सामने आता है कि स्टूडेंट को तनाव मुक्त रखने के लिए परीक्षा के बीच में अच्छा अंतराल दिया गया है. इस डेट शीट के बाद स्टूडेंट और उनके पैरेंट्स भी सुविधा महसूस करेंगे. दूसरी तरफ सीबीएसई के एग्जाम देने वाले कैंडिडेट अपना पूरा प्लान बनाकर तैयारी भी शुरू कर देंगे.

यह है विज्ञान संकाय के कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम की डेट :

फिजिकल एजुकेशन 17 फरवरी
फिजिक्स 21 फरवरी
केमिस्ट्री 27 फरवरी
मैथमेटिक्स 8 मार्च
इंग्लिश 11 मार्च
बायोलॉजी 25 मार्च

10वीं की 18 मार्च और 12वीं की 4 अप्रैल तक होगी परीक्षा : सीबीएसई सहोदया कॉम्प्लेक्स कोटा के चेयरपर्सन इंजीनियर प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि दसवीं के स्टूडेंट के एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च तक खत्म हो जाएंगे. जबकि 12वीं के स्टूडेंट की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल तक होगी. दोनों ही बोर्ड की परीक्षाओं में सुबह 10:30 बजे से पेपर शुरू होगा, जिसमें दोपहर 1:30 बजे तक विद्यार्थियों को 3 घंटे मिलेंगे. हालांकि, कुछ पेपर्स ऐसे हैं, जिनमें 1 घंटे का कम समय है, यानी कि वह परीक्षाएं महज 2 घंटे की होगी. ऐसे में 12:30 बजे खत्म हो जाएंगे. दसवीं की परीक्षाएं जहां पर 1 महीने से ज्यादा दिन तक चलने वाली हैं. वहीं, 12वीं की परीक्षाएं करीब एक महीना 20 दिन चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details