राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाकाबंदी के दौरान पकड़ा पशुओं से भरा कंटेनर, 55 पशु बरामद, पशु तस्कर गिरफ्तार - 55 cattle seized from truck

धौलपुर में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कंटेनर को पकड़ा. कंटेर से 55 पशु बरामद किए गए हैं. मामले में एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.

55 cattle seized from truck
55 पशु बरामद

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 7, 2024, 8:25 PM IST

धौलपुर. गुरुवार को मनिया थाना पुलिस ने आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सुआ का बाग के पास कार्रवाई कर कंटेनर गाड़ी को पकड़ा. गाड़ी में बंद 55 पशु बरामद किए गए. तस्कर पशुओं को उत्तर प्रदेश के बूचड़खाने ले जा रहा था. कंटेनर गाड़ी को जब्त कर पुलिस ने पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.

सीओ मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश में वांछित अपराधी एवं तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को स्थानीय मनिया थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक कंटेनर गाड़ी धौलपुर की तरफ से पशुओं को भरकर आ रही है, जो उत्तर प्रदेश के बूचड़खाने जाएगी. सूचना पर आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सुआ का बाग चौराहे पर नाकाबंदी कराई गई. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने धौलपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही कंटेनर गाड़ी को अवरोध लगाकर रुकवा लिया. गाड़ी की बॉडी को खोलकर देखा तो उसके अंदर ठूंस-ठूंस कर पशु भरे हुए थे.

पढ़ें:तीन ट्रक से 117 पशु बरामद, आधा दर्जन पशु तस्कर किए गिरफ्तार

कंटेनर गाड़ी से पुलिस ने 45 भैंस एवं 10 पाडे बरामद किए हैं. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पशु तस्कर 23 वर्षीय इरफान खान पुत्र शेर सिंह निवासी औरैया उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक जांच में पशु तस्कर पशुओं को उत्तर प्रदेश बूचड़खाने ले जा रहा था. पशु तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम एक्ट में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान में पशु तस्करी के बड़े मामले खुल सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details