कोटा: मकर संक्रांति के दिन कोटा के कोचिंग एरिया में पतंगबाजी की धूम रही. मेडिकल और इंजीनियरिंग एंट्रेंस की तैयारी करने आए बच्चों के लिए कोटा हॉस्टल एसोसिएशन ने शहीद भगत सिंह पार्क राजीव गांधी नगर में पतंगबाजी का कार्यक्रम रखा. इसमें बड़ी संख्या में कोचिंग स्टूडेंट्स शामिल हुए. सभी ने पहले पतंगबाजी की. इसके बाद डीजे पर जमकर डांस किया. आयोजन सुबह 11 बजे से शुरू हुआ, जो शाम तक जारी रहा. इस मौके पर अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इनके विजेताओं को पुरस्कार में ट्रॉफी दी गई.
कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन मित्तल ने बताया कि यह आयोजन कोचिंग स्टूडेंट्स के मनोरंजन के लिए किया गया था. बच्चों को पतंग और डोर उपलब्ध कराई गई. इसमें बच्चों को आनन्द आया. कार्यक्रम में मिनी हिंदुस्तान जैसा माहौल था. यहां सभी राज्यों के बच्चे मौजूद रहे. इस आयोजन का मकसद बच्चों में अपनापन की भावना बढ़ाने और तनावमुक्त रखना था.
कोटा में पतंगबाजी की धूम: मकर संक्रांति पर पूरे शहर में पतंगबाजी की धूम रही. सर्दी से थोड़ी राहत ने माहौल और अच्छा बना दिया. छतों पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. हर तरफ डीजे की आवाज ही सुनाई दे रही थी. इसके साथ पतंग काटने की ही आवाज थी. बच्चों से लेकर हर उम्र के लोग सड़कों पर मौजूद थे और पतंगबाजी का लुत्फ ले रहे हैं. महिलाएं और लड़कियां भी इसमें पीछे नहीं रही. हर तरफ रंग बिरंगी पतंगें ही आसमान में नजर आ रही थी और एक दूसरे की पतंग और डोर के बीच पेच लड़ाने का क्रम चल रहा था. पतंग काटने का ही शोर नजर आ रहा था.