बिलासपुर में भारी मात्रा में गांजा और हथियार के साथ 10 मवेशी तस्कर गिरफ्तार - smugglers arrested in Bilaspur - SMUGGLERS ARRESTED IN BILASPUR
बिलासपुर में भारी मात्रा में गांजा और हथियार के साथ 10 मवेशी तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.इन आरोपियों के खिलाफ दूसरे राज्यों में भी कई अलग-अलग तरह के मामले दर्ज हैं.
बिलासपुर में मवेशी तस्कर गिरफ्तार (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
बिलासपुर में भारी मात्रा में गांजा और हथियार जब्त (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
बिलासपुर: बिलासपुर में अंतरराज्यीय गांजा और मवेशी तस्करी करने वाले हथियारबंद संगठित अपराध के तस्करों पर बिलासपुर पुलिस ने कार्रवाई की है. आरोपियो के पास से पिस्टल, कट्टा, चापड़ जैसे हथियार बरामद किए गए हैं. ये ओडिशा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ आकर मवेशी तस्करी और गांजे की तस्करी करते थे. अपराधियों से 1 देसी ऑटोमेटिक पिस्टल, 2 देसी कट्टा और एक दर्जन से ज्यादा जिंदा कारतूस सहित कई धारदार हथियार बरामद किए गए हैं. साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस ने 21 किलो गांजा सहित 2 कार और 2 ट्रक जब्त किया है.
मुखबिर से मिली सूचना पर बनाई गई टीम: दरअसल, हिर्री पुलिस को मुखबिर से 11 मई को सूचना मिली थी कि बिलासपुर रतनपुर बाईपास हाईवे पर मवेशियों की तस्करी होती है. सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार करने में उसे सफलता मिली.
पुलिस को देने लगे धमकी: टीम ने यार्ड की घेराबंदी की. पुलिस की घेराबंदी देख यार्ड पर मौजूद अपराधियों ने अपने हाथ में रखे लोडेड पिस्टल, देसी कट्टा और धारदार हथियारों को दिखाकर पुलिस को ललकारते हुए गोली मार देने की धमकी देनी शुरू कर दी. इस पर पुलिस ने आरोपियों को चारों ओर से घेर लिया. कुल 10 तस्करों को धर दबोचा गया. उन्हें पकड़कर उनकी तलाशी की गई. अपराधियों की तलाशी के दौरान एक लोडेड पिस्टल, दो लोडेड देसी कट्टा, 13 जिंदा कारतूस, 1 खाली खोखा, और दो मैगजीन जब्त किया गया. आरोपियों के पास से धारदार हथियार भी मिले हैं.
सभी आरोपियों के खिलाफ संगीन मामले दर्ज:आरोपियों की निशानदेही पर कार से 21 किलो गांजा जब्त किया गया. ये सभी आरोप गांजा और मवेशी तस्करी का काम करते थे. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध कबूल किया. आरोपियों के पास से पुलिस ने मवेशी तस्करी में उपयोग होने वाले 2 ट्रकों को भी जब्त किया. सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में मवेशी तस्करी, डकैती, हत्या, गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य संगीन मामले दर्ज हैं. फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.
मुख्य रूप से ऐसे अपराधियों को टारगेट किया जा रहा है, जो संगठित अपराध को अंजाम देकर क्षेत्र में दहशत पैदा करते हैं. अपने गैंग के माध्यम से ये अपराधी अन्य राज्यों में चाकूबाजी, अवैध वसूली, जमीनों पर अवैध कब्जा करते थे. छत्तीसगढ़ सहित राज्यों में गंभीर धाराओं में इनके खिलाफ केस दर्ज है. इनके पकड़े जाने पर इनके मूल स्त्रोत और संगठित अपराध में शामिल अन्य सरगनाओं और साथियों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी. जो लोग इनको संरक्षण दे रहे हैं, उनका भी जल्द खुलासा किया जायेगा. -रजनेश सिंह, बिलासपुर पुलिस अधीक्षक
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तार: पुलिस ने कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में इमरान कुरैशी, जब्बार गौरी, विनोद कुमार घृतलहरे ,तरसेम लाल भगत ,अजमेरी, मोहम्मद फरमान, वाजिद कुरैशी, साकिब कुरैशी, नवील खान और दानिश कुरैशी शामिल हैं.