उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी वोट डालना पड़ा शिक्षक को महंगा, एफआईआर दर्ज, बीएसए ने किया निलंबित - fake vote in farrukhabad - FAKE VOTE IN FARRUKHABAD

फर्रुखाबाद में फर्जी वोट डालने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 10:59 PM IST

फर्रुखाबाद:यूपी के फर्रुखाबाद जिले में एक शिक्षक को फर्जी वोट डालना महंगा पड़ गया. उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. शिक्षा विभाग ने शिक्षक को निलंबन भी कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं.

दरअसल बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी है कि 40 लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 192 कायमगंज विधानसभा के बूथ संख्या 71 प्राथमिक विद्यालय सूरजपुर पट्टी मदारी पर फर्जी मतदान के संबंध में समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर के माध्यम से संज्ञानित हुआ कि प्रदीप यादव को बूथ पर तैनात सुरक्षाकर्मी द्वारा पकड़ा गया. जिसे मतदान करने से रोका गया था

पीठासीन अधिकारी अखिलेश कुमार की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर थाना कंम्पिल पर आरोपी प्रदीप यादव को अपने चचेरे भाई अभय का फर्जी वोट डालने का प्रयास करने के संबंध में मामला दर्ज किया गया है. बूथ के बाहर की गई घटना के संबंध में बीते दिन मंगलवार को थाना कंम्पिल 13 नामजद और 8-10 व्यक्तियों के नाम तथा पता अज्ञात पंजीकृत कराया गया. जिसमें विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है.

साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी कायमगंज की ओर से जानकारी दी गई कि प्रदीप यादव सहायक अध्यापक कन्या प्राथमिक विद्यालय चांदपुर कच्छ विकास क्षेत्र कायमगंज की ओर से बूथ संख्या 71 प्राथमिक पाठशाला सूरजपुर पट्टी मदारी पर फर्जी मतदान का प्रयास करने के कारण एफआईआर दर्ज कराई गई है.

इस पूरे मामले में शिक्षा विभाग ने प्रदीप यादव को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज को जांच अधिकारी बनाया गया है. जिनकी जांच रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: कॉमेडियन श्याम रंगीला का पर्चा खारिज, वाराणसी से पीएम के खिलाफ नहीं लड़ पाएंगे चुनाव , कहा- कॉमेडी फील्ड ही बेहतर

ABOUT THE AUTHOR

...view details