बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छुट्टी पर कोर्ट की धमकी देने वाले केके पाठक के खिलाफ परिवाद दायर, इस दिन होगी सुनवाई - मुजफ्फरपुर कोर्ट

ACS KK Pathak: बिहार शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है. बीते दिनों जिले में ठंड से बच्चे की मौत के बाद केके पाठक सहित 3 लोगों पर परिवाद दायर किया गया है. अब इस मामले में सुनवाई की तारीख मुकर्रर की गई है. पढ़ें पूरी खबर.

केके पाठक
केके पाठक

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 25, 2024, 9:11 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार मेंठंड में स्कूलों की छुट्टी को लेकर तनातनी का माहौल बना हुआ है. इस बीच बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक सहित 3 लोगों के खिलाफ परिवाद दायर कराया गया है. परिवाद मुजफ्फरपुर कोर्ट में दर्ज कराया गया है. दरअसल बीते दिनों जिले के बोचहा प्रखंड में ठंड की वजह से तबीयत बिगड़ने से स्कूली बच्चे की मौत हो गई थी.

मुजफ्फरपुर कोर्ट में केके पाठक के खिलाफ केस दर्ज:कोर्ट की तरफ से इस मामले पर सुनवाई 3 फरवरी को मुकर्रर की गई है. मिली जानकारी के अनुसार अधिवक्ता सुशील कुमार सिंह ने परिवाद दर्ज कराई है. जिसमें केके पाठक, शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव कन्हैया कुमार प्रसाद श्रीवास्तव और मुजफ्फरपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह को आरोपी बनाया गया है.

ठंड से बच्चे की मौत का मामला: परिवाद में बताया गया है कि बीते दिनों राघोपुर मझौली के उत्क्रमित विद्यालय के 14 वर्षीय छात्र मों कुर्बान की ठंड से मौत हो गई थी. जिसका जवाबदेह बताते हुए अब आईपीसी की धारा 304ए के तहत तीनों पर परिवाद दायर किया गया है. इस मामले में CJM कोर्ट ने परिवाद को स्वीकार करते हुए सुनवाई की अगली तिथि 3 फरवरी को सुनिश्चित की है.

केके पाठक पर ठंड में बच्चों को स्कूल बुलाने का आरोप: पूरे मामले को लेकर अधिवक्ता सुशील कुमार सिंह का कहना है कि 'भीषण ठंड को लेकर विद्यालय बंद थे. लेकिन केके पाठक के एक आदेश पर इस भीषण ठंड में भी बच्चे स्कूल जाने को मजबूर हैं. जिसके वजह से एक छात्र कुर्बान की मौत हो गई. जिसके लिए अब सभी अधिकारी जवाबदेह हैं.'

पढ़ें:लखीसराय में ठंड से बच्चे की मौत, स्कूल में प्रार्थना के दौरान हुई थी तबीयत खराब

ABOUT THE AUTHOR

...view details