शिमला: नए कानूनों के तहत शिमला के ढली थाने में मामला दर्ज हुआ है. ढली पुलिस ने सोमवर सुबह अवैध रूप से लकड़ी ले जा रही गाड़ी को पकड़ा. ढली थाने में बीएनएस के तहत 303 (2) में केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक पुराने कानून के तहत मामले में आईपीसी की धारा 379 लगनी थी. 1 जुलाई से देशभर में तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं. पुराने कानूनों की जगह अब भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम ने ले ली है.
नए नियमों में पुलिस को किसी भी रेड और जब्ती के मामले में वीडियो रिकॉर्डिंग करना अनिवार्य कर दिया गया है. अब कोई भी व्यक्ति बिना थाने में जाए ई-एफआईआर करवा सकेंगे.
पीड़ित व्यक्ति को एफआईआर दर्ज करवाने के लिए अधिकार क्षेत्र की बाध्यता को नए कानूनों में खत्म कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश में भी आपराधिक प्रक्रिया इन कानूनों के तहत शुरू हो गई है.
बता दें कि भारतीय दंड संहिता में पहले इस मामले के अधीन धारा 341, 323, 504,506 के तहत मामला दर्ज होता था. भारतीय न्याय संहिता में अब यह मामला अधीन धारा 126(2), 115(2), 352 व 351(2) में दर्ज हुआ है. गौरतलब है कि भारतीय दंड संहिता में जहां 511 धाराएं थीं. अब 1 जुलाई से लागू हुई भारतीय न्याय संहिता में महज 358 ही धाराएं हैं.