चित्तौड़गढ़: जिले के निंबाहेड़ा कस्बे में गुरुवार सुबह एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसे जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. विवाहिता के भाई ने निंबाहेड़ा कोतवाली पुलिस में दामाद के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
कोतवाली थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि निंबाहेड़ा निवासी 34 वर्षीय विवाहिता को सुबह चित्तौड़गढ़ अस्पताल लाया गया, लेकिन बीच रास्ते ही उसकी मृत्यु हो गई. आरोप है कि पति ने पीहर वालों को सूचना देने की बजाय मृतका की बहन को मौत की सूचना दी. इस पर उसने अपने भाई को घटना की जानकारी दी, इसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे.