नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में रविवार को 2 घंटे तक महिला अधिकारी के फंसने के मामले में जांच शुरू हो गई है. पड़ताल की जा रही है कि किसकी लापरवाही से यह घटना हुई. वहीं, रेलवे स्टेशन पर लगी सभी लिफ्ट के अलार्म को बिजली के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसई) के कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है. जिससे लिफ्ट में किसी के फंसे होने पर पता चल सके और उसे जल्द रेस्क्यू किया जा सके. फिलहाल के लिए रेलवे स्टेशन की सभी 9 लिफ्ट के पास 1-1 स्टाफ को तैनात कर दिया गया है, जिससे लिफ्ट फंसने पर लोगों को बाहर निकाला जा सके.
ये भी पढ़ें: नोएडा की पारस टिएरा सोसाइटी में आउट ऑफ कंट्रोल हुई लिफ्ट, छत में जा घुसी, 3 लोगों के घायल होने की ख़बर
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, लिफ्ट के संचालन की जिम्मेदारी रेलवे के बिजली विभाग की है. पिछले साल बिजली विभाग की लापरवाही से महिला यात्री की करंट लगने से मौत हो गई थी. इस मामले में रेलवे के विभाग के कर्मचारी सस्पेंड भी हुए थे. अब रेलवे के विद्युत विभाग की दूसरी बड़ी लापरवाही सामने आई है. रविवार को रेलवे के जनरल टिकट बुकिंग की इंचार्ज रीता रानी लिफ्ट से फर्स्ट फ्लोर पर जा रही थीं. इस दौरान लिफ्ट फंस गई.