आगरा :ताजनगरी के कमला नगर में व्यापारी भाइयों से हुई लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस का दावा है कि लूट की घटना ट्रांस यमुना गैंग ने की थी. पूरी वारदात पूर्व कर्मचारी के इशारे पर हुई थी. पुलिस ने सोमवार देर रात मुठभेड़ में गैंग के सरगना समेत चार बदमाशों को दबोच लिया है. पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ में गैंग के सरगना ने जब पुलिस पर गोली चलाई तो जबावी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी है. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है. गैंग ने रेकी करके वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस टीमें अब गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर रही हैं, जिससे अन्य वारदात का भी खुलासा हो सके.
बता दें कि, 25 जुलाई 2024 की रात कमला नगर में व्यापारी नरेंद्र और महेश मोटवानी के साथ लूट की वारदात की गई थी. दोनों भाई सुल्तानगंज पुलिया स्थित अपनी दुकान बंद करके शांति नगर अपने घर जा रहे थे. मुगल रोड से कमला नगर टंकी मार्ग पर चार बदमाशों ने घेरकर स्कूटर में लात मारकर गिराया. आंखों में मिर्च डालकर और तमंचा तानकर थैला लूट कर ले गए थे. पहले व्यापारी ने 10 लाख रुपए लूट बताई थी. बाद में 5 लाख रुपए रकम होने की बात कही थी.
घेराबंदी करके पहले तीन बदमाश दबोचे : डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि, कमलानगर में व्यापारी भाइयों से लूट की वारदात के खुलासे के लिए थाना कमला नगर के प्रभारी निशामक त्यागी और सर्विलांस प्रभारी अंकुर मलिक की टीम लगाई थी. टीम ने सीसीटीवी कैमरों से गैंग का सुराग लगाया. इसके बाद सोमवार देर रात बदमाशों की घेराबंदी की. पहले पुलिस ने गैंग में शामिल तीन बदमाश दबोचे. इसके बाद उनकी निशानदेही पर सोमवार रात तकरीबन 1:30 गैंग के सरगना सौरभ को भी घेर लिया.
यह भी पढ़ें : आगरा में अब हाईवे पर व्यापारी और बेटे से लूट, 24 घंटे में दूसरी लूट के बाद भी पुलिस खाली हाथ - Robbery with father and son