जोधपुर :बेंगलुरु का अतुल सुभाष आत्महत्या मामला पूरे देश में चर्चा में है. एक ऐसा ही मामला जोधपुर में ओसियां क्षेत्र के बिगमी गांव में मंगलवार को सामने आया, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की सामूहिक आत्महत्या ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया. भंवरीदेवी राजपुरोहित और उनके दो बेटे नवरतन राजपुरोहित और प्रदीप राजपुरोहित ने अपनी जान ले ली. पुलिस के अनुसार घटना के बाद सामने आए एक नोट और अन्य जानकारियों में ससुराल पक्ष द्वारा झूठे आरोप लगाकर प्रताड़ना और धन की मांग को इस आत्महत्या का कारण बताया गया है.
परिवार ने दर्ज कराया मामला :ओसियां डीएसपी जब्बरसिंह ने बताया कि मृतकों के परिजन जगदीश सिंह ने ओसियां थाने में नामजद मामला दर्ज कराया है. इसमें नवरतन की पत्नी नीतू कंवर, उसके पिता लालसिंह और अन्य लोगों को इस घटना के लिए दोषी ठहराया गया है. आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. परिजनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभी तक सहमति नहीं बन पाई है. घटना के 24 घंटे बाद भी परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, जिसके चलते शवों का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है. परिजन और अन्य लोग अस्पताल की मोर्चरी के बाहर जमा हैं.
मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन :इस मामले को लेकर अभी तक पुलिस प्रशासन की समझाइश से कोई हल नहीं निकला है. परिजनों और समाज के लोगों ने उपखंड अधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा है, जिसमें दी गई मांगों के पूरा नहीं होने तक शवों का अंतिम संस्कार नहीं करने की बात कही गई है.