मथुरा : जिले में बीते शुक्रवार को पीएमबी पॉलिटेक्निक के जंगलों में 40 से अधिक मृत गोवंश के अवशेष मिलने के मामले में जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जिलाधिकारी ने इस मामले में चार सदस्यीय टीम गठित करके मामले की जांच के आदेश दिए हैं, वहीं रास्ता जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.
जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीएमबी पॉलिटेक्निक के पास जंगलों में मृत गोवंश के अवशेष मिले थे. मौके पर पहुंचकर उनका अंतिम संस्कार कराया गया है. पूरे मामले की जांच के लिए चार सदस्य टीम गठित करके जांच की जा रही है, जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मृत गोवंश के टैग लगे हुए थे जिस भी गौशाला के होंगे उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिनके नाम जांच में आए हैं उनको नोटिस भी जारी की जा रही है. चार सदस्यीय टीम में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अपर नगर आयुक्त, सीओ, सिटी मजिस्ट्रेट को जांच सौंपी गई है. रिपोर्ट दो दिनों तक मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि जाम लगाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. 30 लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.
हिंदूवादी संगठन का प्रशासन पर आरोप :श्रीकृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास दिनेश शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि मथुरा वृंदावन रोड पर इतनी बड़ी संख्या में मृत गाय के अवशेष कैसे पहुंचे? दोषियों के खिलाफ अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई. उन्होंने कहा कि हम लोग मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे.