गोरखपुर : हुक्का बार की आड़ में गोरखपुर शहर के अंदर कई अनैतिक कार्य हो रहे हैं. वर्ष 2024 में भी कई युवक-युवतियों के पकड़ने जाने के बाद कई पर एक्शन हुआ. बीते 10 जनवरी की रात पुलिस ने एक हुक्का बार में छापा मार कर 20 युवक-युवतियों को पकड़ा था, जो पूरी तरह नशे में लिप्त थे और अनैतिक कार्य करते पाए गए थे. पुलिस ने पकड़े गए युवकों-युवतियों के अभिभावकों को बुलाया और काउंसिलिंग के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया. तभी से पुलिस को संचालक की तलाश थी. बुधवार को पुलिस ने हुक्का बार संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
एसपी सिटी अभिनव त्यागी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के गीता वाटिका के पास स्थित एक रेस्टोरेंट के हुक्का बार में सेक्स रैकेट की शिकायतें मिली थीं. सूचना के बाद कार्रवाई के दौरान मौके से 20 युवक-युवतियों को पकड़ा गया. जिन्हें काउंसिलिंग के बाद छोड़ दिया गया था. कार्रवाई के दौरान मुख्य संचालक अनिरुद्ध ओझा के दो सहयोगी निखिल और आदित्य मौर्य भाग निकले थे. जिन्हें बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं, जिनमें देह व्यापार भी शामिल है. फिलहाल अभी कई आरोपी फरार हैं.
एसपी सिटी के मुताबिक एक महिला ने थाने में नाबालिग बेटी (14) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. कार्रवाई के दौरान वही नाबालिग के साथ दो युवतियां मिली थीं. पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसकी सहेलियां उसे बहला फुसला कर रेस्टोरेंट संचालक अनिरुद्ध ओझा के हवाले किया था. जहां रेस्टोरेंट संचालक ने धोखे से मादक पदार्थ खिलाकर अपने साथियों के साथ दुष्कर्म किया. फिर बदनाम करने की धमकी देकर बंधक बना लिया. इस घटना के बाद कई अन्य युवतियां भी सामने आई हैं. जिन्होंने अनिरुद्ध ओझा पर पहले सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती करने फिर मादक पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने, आर्थिक स्थिति का हवाला और धमकी देकर सेक्स रैकेट में शामिल कराने के आरोप लगाए हैं. युवतियों को इस काम के लिए चार हजार रुपये दिए जाते थे.
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि वर्ष 2018 में भी अनिरुद्ध ओझा को अवैध तरीके से हुक्का बार चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बाद में उसने अन्य नाम से पैडलेगंज में इसकी शुरुआत की. जानकारी होने पर उसे भी बंद कराया गया था. पता चला है कि वह पिछले 2 साल से शाहपुर क्षेत्र में रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार चला कर देह व्यापार के धंधे में लिप्त था. मुख्य आरोपी सहित अन्य दोनों पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है. मामले की जांच चल रही है. पीड़ित युवतियों का मेडिकल और काउंसिलिंग कराई जा रही है.
वहीं पूर्व चौकी प्रभारी विवेक शुक्ल से आरोपी के संबंध होने की पुष्टि के आधार पर एसएसपी डाॅ. गौरव ग्रोवर ने दारोगा विवेक शुक्ला को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही विभागीय जांच का भी आदेश दिया है. हुक्का बार का संचालन व गैंगरेप का मामला सामने आने पर तत्कालीन असुरन चौकी प्रभारी विकास सिंह को भी सस्पेंड किया गया है. इसके अलावा रामगढ़ताल के आजादनगर चौकी प्रभारी अखिलेश अरुण भी जांच के दायरे में हैं. इसके आलावा कई और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है.