राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रिश्तेदारों से 50 लाख रुपए का गबन कर फरार हो गया था युवक, 5 साल बाद अदालत में किया सरेंडर - ABSCONDED ACCUSED ARRESTED

अलवर में रिश्तेदारों से करीब 50 लाख रुपए लेकर 5 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

absconded accused arrested
गबन का आरोपी पुलिस की गिरफ्तर में (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 15, 2025, 1:20 PM IST

अलवर :रिश्तेदारों से करीब 50 लाख रुपए लेकर 5 साल से फरार चल रहे एक आरोपी ने अदालत में सरेंडर कर दिया. कोतवाली थाना पुलिस ने उसे न्यायालय परिसर से गिरफ्तार किया है. आरोपी से गबन की गई राशि के बारे में पूछताछ की जाएगी.

इनके साथ मिलकर किया था गबन : कोतवाली थाना के हेड कांस्टेबल रोहतास कुमार ने बताया कि परिवादी पूनम निवासी पुलिस लाइन अलवर ने थाने में मामला दर्ज कराया था कि वर्ष 2020 में उसका रिश्तेदार मनोज व उसकी बेटी रिचा व कुछ लोगों ने मिलकर उसके साथ लाखों रुपए का गबन किया और फरार हो गए. इस पर पुलिस ने आरोपी की बेटी रिचा व अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन आरोपी मनोज करीब 5 साल से गिरफ्तारी से बच रहा था.

पढ़ें: फाइनेंस कंपनी से धोखाधड़ी और गबन मामले में 2 गिरफ्तार, 2 साल से फरार थे 4-4 हजार के इनामी आरोपी

एक और मामले में चल रहा था फरार :आरोपी मनोज ने करीब 50 लाख रुपए का गबन किया और इसके बाद से ही वह फरार था. पुलिस उसकी तलाश के लिए लगातार दबिश दे रही थी. इससे परेशान मनोज ने न्यायालय में सरेंडर किया. इस पर पुलिस ने न्यायालय से ही आरोपी मनोज को गिरफ्तार किया. हेड कांस्टेबल रोहतास ने बताया कि अब उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. आरोपी प्रॉपर्टी के एक अन्य प्रकरण में जयपुर जिले के बगरू थाने से भी फरार चल रहा है. वहां की पुलिस भी पूछताछ के लिए उसे गिरफ्तार कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details