उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकार की छवि धूमिल करने की कोशिश पर सीएम धामी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज, पढ़ें पूरी खबर - FAKE ADVERTISEMENT CASE REGISTERED

सरकार की छवि खराब करने की कोशिश के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

CM Pushkar Singh Dhami
सीएम पुष्कर सिंह धामी (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 19, 2025, 8:26 AM IST

Updated : Jan 19, 2025, 9:23 AM IST

देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उत्तराखंड राज्य में तंबाकू उत्पादों के वितरण के संबंध में वायरल फर्जी नियुक्ति पत्र के संबंध में सहायक आयुक्त व्यापार कर विभाग द्वारा दी गई तहरीर के आधार कोतवाली डालनवाला में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि 18 जनवरी को राजीव तिवारी, सहायक आयुक्त व्यापार कर विभाग देहरादून ने कोतवाली डालनवाला पर तहरीर दी कि वायरल पत्र जिसमें उत्तराखंड सरकार द्वारा तंबाकू उत्पादों की खरीद और वितरण का कार्य एक नजफगढ़ रोड दिल्ली की कंपनी के निदेशक को राज्य में तंबाकू उत्पादों की खरीद और वितरण व्यवस्था के लिए राज्य नोडल एजेंट के रूप में नामित किया गया है.साथ ही कंपनी ने 25 लाख रुपए प्रति वर्ष राज्य सरकार को भुगतान दिए जाने के संबंध में अवर सचिव जगत सिंह रौतेला के हस्ताक्षर किया गया एक कूटरचित और फर्जी नियुक्ति पत्र प्रसारित किया जा रहा है.

जबकि उत्तराखंड शासन द्वारा ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया गया है. राज्य सरकार की छवि धूमिल करने के लिए उक्त कूटरचित फर्जी पत्र को प्रसारित किया जा रहा है. कोतवाली डालनवाला प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया है कि सहायक आयुक्त व्यापार कर विभाग के राजीव तिवारी की तहरीर के आधार पर कोतवाली डालनवाला पर 11/25 धारा- 318(4), 356(3) BNS बनाम अज्ञात दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है. कहा कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
पढ़ेंःड्रग फ्री उत्तराखंड के लिए नशा मुक्त शहर-नशा मुक्त गांव अभियान, सीएम धामी ने ग्राम प्रधानों-वार्ड मेंबर्स को दिलाई शपथ

Last Updated : Jan 19, 2025, 9:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details