दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने वाले आरोपियों पर मुकदमा दर्ज - Case against fraudsters in Noida - CASE AGAINST FRAUDSTERS IN NOIDA

Case against fraudsters in Noida: फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने वाले गिरोह के सदस्यों के खिलाफ नोएडा फेज तीन पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 2, 2024, 7:28 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:गिरोह बनाकर जमीन बेचने के नाम पर करोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा करने के मामले में फेज तीन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि अलग-अलग जिलों में रहने वाले लोगों ने योजना के अनुसार गिरोह बनाया और फर्जी दस्तावेज तैयार कर किसान भाइयों की जमीन लोगों को झांसे में लेकर बेच दी. इस मामले में एक आरोपी फुरकान को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

दिल्ली के बुराड़ी की गीता देवी ने मंगलवार को थाना फेज तीन में मंगलवार को अमित राजपूत, फुरकान, वसीम, रोहित वर्मा, प्रमोद, विनोद और सुरेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि इन लोगों ने सुरेश नाम के व्यक्ति के स्थान पर किसी अन्य फर्जी व्यक्ति से पीड़िता को दो भूखंडों के बैनामे कर दिए. इसके बदले में आरोपियों ने 1.18 करोड़ रुपये ले लिए. आरोपियों ने पूर्व में भी शिकायतकर्ता के बहनोई ब्रजगोपाल और उनके भाई योगेंद्र को भी जमीन दिलाने के नाम पर करीब 9.39 करोड़ रुपये ठग लिए हैं.

ये भी पढ़ें : फर्जी वीजा पर पेरिस जा रहे हवाई यात्री को CISF ने पकड़ा

वहीं बख्तावरपुर, दिल्ली के सुरेंद्र कुमार ने अमित राजपूत, फुरकान, वसीम, रोहित वर्मा, प्रमोद और विनोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि आरोपियों ने गढ़ी चौखंडी में जमीन दिलाने के नाम पर 2 करोड़ 18 लाख 50 हजार रुपये देकर छह बैनामे कराए. सभी बैनामों पर 27 लाख 50 हजार रुपये की स्टांप ड्यूटी का खर्च आया. बाद में पता चला कि आरोपियों ने फर्जीवाड़ा करके जमीन का बैनामा किया है.

सेक्टर-126 गांव रायपुर खादर के युद्धवीर ने अमित राजपूत, फुरकान, वसीम, गुलफाम, रोहित वर्मा, प्रमोद और विनोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इन पर भी आरोप है कि आरोपियों ने फर्जी तरीके से दूसरे व्यक्ति की जमीन का बैनामा करके 30 लाख रुपये हड़प लिए हैं. शिकायतकर्ता के अनुसार सभी आरोपियों ने उनके अलावा ब्रजगोपाल उर्फ रकी, उसके भाई महेश, योगेंद्र व उनके रिश्तेदारों के साथ लगभग 12 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा किया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपियों की तलाश जारी है. कई आरोपियों के बारे में अहम जानकारी मिली है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़, अश्लील वीडियो बनाकर करते थे वसूली

ABOUT THE AUTHOR

...view details