छपराः उत्तर प्रदेश की एक युवती छपरा में जिंदा कारतूस की सप्लाई देने आ रही थी. इसकी भनक जब पुलिस और जीआरपी को लगी तो यूपी के बलिया में जीआरपी द्वारा बलिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की चेकिंग शुरू की गयी. इस दौरान जीआरपी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. वाराणसी-छपरा पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रही एक 20 वर्षीय युवती के बैग से भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए. फिलहाल, पूछताछ के बाद युवती को गिरफ्तार कर लिया गया.
"बलिया जीआरपी द्वारा ट्रेन में चेकिंग की गई तो एक युवती अपनी सीट के नीचे ट्रॉली बैग रखे हुए बैठी थी. जब उस ट्रॉली बैग के बारे में युवती से पूछताछ की गई तो उसने बैग को अपना बताया. तलाशी लेने पर उसमें से 750 जिंदा कारतूस बरामद हुए. सभी कारतूस 315 बोर के हैं."- एसवी रत्न गौतम, पुलिस उपाधीक्षक, जीआरपी (गोरखपुर रेंज)
पुलिस कर रही जांच: पुलिस के मुताबिक, युवती ने पूछताछ में बताया कि वह इन कारतूसों को बिहार के छपरा ले जा रही थी. कारतूस को छपरा में किसी व्यक्ति को देना था. कारतूस से भरा बैग किसे देना था उसका नाम भी बताया. यवती के अनुसार जिसे कारतूस देना था वह जिला गाजीपुर के थाना करिमुद्दीनपुर का रहने वाला है. जीआरपी ने बताया कि फिलहाल, युवती को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया जा रहा है.
पहले भी बरामद हुए कारतूसः युवती के पास बड़ी मात्रा में कारतूस देखकर पुलिस भी सन्न रह गये. पुलिस के अनुसार पूछताछ में लड़की ने जो बताया है उसका सत्यापन कराया जा रहा है. जिस युवक के बारे में बतायी है उसके बारे में पता लगया जा रहा है. इस बीच यह भी आशंका जतायी जा रही है कि कहीं ये कारतूस नक्सालियों तक पहुंचाने की तैयारी तो नहीं थी. इन कारतूसों का नक्सली कनेक्शन भी पुलिस खंगाल रही है. 28 सितंबर को भी बलिया रेलवे स्टेशन से कुल 825 कारतूस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
इसे भी पढ़ेंःपटना में खूनी खेल को अंजाम देने की थी तैयारी! पुलिस ने 3 राइफल और 110 जिंदा कारतूस के साथ अपराधी को दबोचा