रांचीः बिरसा मुंडा जैविक उद्यान एक बार फिर चर्चा में है. ओरमांझी स्थित इस चिड़ियाघर में एक फीमेल हिप्पोपोटामस ने केयरटेकर पर हमला बोल दिया है. केयरटेकर संतोष महतो को रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जैविक उद्यान के निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) जब्बार सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि केयरटेकर हिप्पो की चपेट में आ गया था, लेकिन चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है. निदेशक के मुताबिक हिप्पो ने एक बच्चे को जन्म दिया है. इसी दौरान केयरटेकर फीमेल हिप्पोपोटामस के करीब चला गया था.
खास बात है कि निदेशक से बार-बार केयरटेकर का नाम पूछा गया लेकिन उन्होंने नाम नहीं बताया. ईटीवी भारत को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केयरटेकर संतोष की हालत गंभीर है. सूत्रों के मुताबिक जू प्रबंधन को यह भी नहीं पता था कि एक फीमेल हिप्पोपोटामस ने बच्चे को जन्म दिया है. कायदे से फीमेल के गर्भवती होते ही उसे अलग शिफ्ट करना चाहिए था.
क्योंकि बाड़े में कई और हिप्पोपोटामस हैं. इसकी वजह से बच्चों को जन्म देने वाली फीमेल हिप्पोपोटामस बेहद अग्रेशन में थी. जानकारी के मुताबिक एक हिप्पोपोटामस उसके बच्चे पर अटैक करना चाह रहा था. यह जानकारी मिलते ही जू प्रबंधन ने बिना फूल प्रूफ तैयारी किए केयरटेकर संतोष महतो को बाड़ में जाने दिया. संतोष को भी लगा कि वह फीमेल हिप्पोपोटामस और उसके बच्चे को सेफ एरिया में शिफ्ट कर देगा, लेकिन यही कॉन्फिडेंस उसके लिए भारी पड़ गया. आपको बता दें कि हिप्पोपोटामस 120 डिग्री तक अपना जबड़ा खोलता है. उसकी बाइटिंग पावर इतनी ज्यादा है कि हड्डी को चूर कर दे.
आपको बता दें कि अभी कुछ समय पहले ही इस चिड़ियाघर में बाघिन के तीन शावक जान गंवा चुके हैं. इसके बावजूद इतने महत्वपूर्ण चिड़ियाघर की व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है.