चित्तौड़गढ़. जिला विशेष टीम और बेंगू थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. लगभग सवा चार सौ किलोग्राम अवैध डोडाचूरा सहित कार, देशी कट्टा, जिंदा कारतूस व दो राज्यों के अलग-अलग जिलों की 10 नम्बर प्लेटें जब्त कर चालक को दबोच लिया.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि बेंगू थाना क्षेत्र में बलवंत नगर से गोरला की तरफ आने वाली कार में भारी मात्रा में अवैध डोडाचूरा का परिवहन किया जा रहा है. जिला विशेष टीम ने तत्काल इस सूचना से बेंगू थाना को अवगत कराया. जिस पर थाने से उप निरीक्षक हमेर लाल ने जाप्ते सहित गोरला के पास नाकाबंदी की. सूचना के मुताबिक बलवंत नगर की तरफ से तेज गति से आती हुई कार दिखाई दी, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे. पुलिस टीम को नाकाबंदी करते देख कर चालक कार को नाकाबंदी तोड़ कर तेज गति से भगाकर ले गया.
पढ़ें:सीबीएन ने जब्त किया 40 लाख का डोडाचूरा, मारवाड़ सप्लाई करने की थी तैयारी - 263 kg doda sawdust seized
पुलिस टीम ने इसका पीछा किया. पुलिस टीम को पीछा करते देख चालक ने अपने साथी के साथ मेनाल से पहले हाइवे पार्किंग में नीचे की तरफ गाड़ी को पार्क कर भागने का प्रयास किया. पुलिस टीम ने चालक को घेरा देकर पकड़ लिया. हालांकि उसका साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस टीम ने काफी तलाश की, लेकिन जंगल होने से वह भागने में सफल रहा. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, तो डेस्क बोर्ड पर एक देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस सहित मिला.
पढ़ें:100 किलो डोडाचूरा तस्करी के मामले में फरार तीन इनामी बदमाश गिरफ्तार
गाड़ी के पीछे की सीट के स्थान पर 23 कट्टों में भरा 423.800 किलोग्राम पाया गया. पुलिस टीम को कार की तलाशी में राजस्थान व गुजरात के कई जिलों की 10 नम्बर प्लेटें मिली. आरोपी ने बताया कि पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए अलग-अलग जिलों की नम्बर प्लेटों का प्रयोग करते थे. पुलिस ने इस मामले में नागौर निवासी 27 वर्षीय कार चालक सवाई सिंह पुत्र रतन सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है. भागने वाले आरोपी बाड़मेर जिले के जाखड़ों की ढाणी निवासी राजु उर्फ खुमाराम पुत्र हिराराम जाट को नामजद कर लिया है.