कार और ट्रक में टक्कर (ETV Bharat) मंडी:चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण हादसों का दौर जारी है और लगातार मामलों में इजाफा हो रहा है. ताजा मामले में बीएसएल पुलिस थाने के तहत सुंदरनगर के नरेश चौक पर मंगलवार रात एक कार अनियंत्रित होकर ट्रक के साथ जा टकराई जिस कारण कार चालक घायल हो गया.
इस हादसे में कार के आगे के हिस्से को नुकसान पहुंचा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है. हादसे से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक देर रात एक कार बीएसएल कॉलोनी से भोजपुर की ओर जा रही थी. कार नरेश चौक के पास चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पहुंची तो आगे से आ रहे एक ट्रक के साथ उसकी जोरदार टक्कर हो गई.
गनीमत रही की कार बीएसएल नहर में जाने से बाल-बाल बच गई नहीं तो बड़ा हादसा पेश आ सकता था. हादसे में घायल हुए कार चालक को स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया. गाड़ी चलाते समय कार चालक नशे की हालत में था.
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया "कार चालक ने अपनी गलती मान ली है. हादसे को लेकर मामला दर्ज नहीं हुआ है लेकिन लापरवाही से वाहन चलाने पर कार चालक का चालान किया गया है." वाहन चालकों से अपील करते हुए डीएसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा नशे की हालत में वाहन चलाने से परहेज करें.
ये भी पढ़ें:हिमाचल आपदा: 7वें दिन बारिश के कारण रेस्क्यू में हुई देरी, अब तक 6 शव बरामद, 3 की हुई शिनाख्त