बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोलकाता रेप मर्डर के विरोध में डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज बेहाल, बिहार में 1600 से अधिक कैंसर पेशेंट बगैर कीमो लौटे - Kolkata Doctor Murder Case - KOLKATA DOCTOR MURDER CASE

Patna doctors strike: कोलकाता डॉक्‍टर मर्डर केस मामले में डॉक्‍टरों की हड़ताल के चलते देशभर के अस्‍पतालों में इलाज के लिए आ रहे मरीजों को बहुत दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है. डॉक्‍टरों की स्‍ट्राइक के कारण पटना के अस्पतालों से लौटे 1600 से अधिक कैंसर पेशेंट बिना इलाज के अस्‍पतालों से लौट चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर

पटना में डॉक्टर हड़ताल
पटना में डॉक्टर हड़ताल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 20, 2024, 10:51 PM IST

पटना: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना से आक्रोशितरेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल मंगलवार को नौवें दिन भी जारी रहा. घटना से आक्रोशित चिकित्सक बीते 7 दिनों से कार्य बहिष्कार पर हैं. अस्पतालों से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में डायलिसिस के लिए आए मरीज लौट रहे हैं. कैंसर पेशेंट को भी कीमो नहीं मिल रहा है.

700 से अधिक डायलिसिस पेशेंट लौटे: डॉक्टर की स्ट्राइक की वजह से गंभीर बीमारी के मरीजों को भी इलाज नहीं मिल रहा है और मरीज बीतते दिन के साथ मौत के करीब जा रहे हैं. किडनी के गंभीर रोग से पीड़ित 100 से अधिक मरीजों को डायलिसिस की सुविधा नहीं मिल पा रही है. बीते एक सप्ताह में 700 से अधिक किडनी पेशेंट को डायलिसिस नहीं मिली है. आईजीआईएमएस में प्रतिदिन 15 से 16 डायलिसिस, पीएमसीएच में प्रतिदिन 18 से 20 डायलिसिस होते हैं.

पटना में डॉक्टर का इंतजार करते मरीज (ETV BHARAT)

1600 से अधिक मरीजों का नहीं हुआ कीमो: इन सबके अलावा कैंसर की गंभीर स्टेज में पहुंचे मरीजों को भी कीमो नहीं मिल पा रहा है. आईजीआईएमएस स्थित स्टेट कैंसर सेंटर में महीने में 33000 से अधिक कीमो होते हैं और प्रतिदिन 125 से अधिक मरीज को कीमोथेरेपी दी जाती है. लेकिन डॉक्टर की हड़ताल से यह बंद है. इसके अलावा पीएमसीएच और एम्स को मिलाकर प्रतिदिन 100 से अधिक मरीज की कीमोथेरेपी होती हैं. ऐसे में बीते 7 दिनों में डॉक्टर के हड़ताल के वजह से 1600 से अधिक कैंसर मरीजों को कीमोथेरेपी नहीं मिली है.

"डॉक्टर के हड़ताल की वजह से उनकी मां को कीमोथेरेपी नहीं मिल रही है. स्थिति गंभीर हो रही है, वह हताश और लाचार महसूस कर रहे हैं."- प्रकाश कुमार, सीतामढ़ी.

डॉक्टरों ने निकाली कैंडल मार्च (ETV BHARAT)

परिजन है हताश:वैशाली से डायलिसिस के लिए आईजीआईएमएस में पहुंचे अभिषेक ने बताया कि यहां हड्डी के ट्रीटमेंट में पहुंचे थे और उनकी किडनी खराब हो गई. अब उनका डायलिसिस चल रहा है और अस्पताल में एक डायलिसिस हुआ है और दूसरे डायलिसिस के लिए वह बीते चार दिन से परेशान हैं. यहां बताया जा रहा है डॉक्टर हड़ताल पर है तो डायलिसिस नहीं होगा.

क्या है मामला?कोलकता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप की घटना के बाद उसकी हत्या कर दी गयी. इस घटना से पूरे देश के डॉक्टरों में आक्रोश हैं. पिछले सात दिनों से पूरे देश के साथ साथ बिहार में हड़ताल जारी है. इस कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें

गोपालगंज सदर अस्पताल में दिनभर लोग रहे परेशान, बोले- 'पता नहीं इलाज कराने कहां जाएं' - Kolkata Doctor Murder Case

बच्चे को कंधे पर लेकर इधर से उधर भागते रहे परिजन, डॉक्टरों की हड़ताल ने ली मासूम की जान - doctors strike

कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस, स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा ऐलान, डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कमेटी बनेगी - Doctors nationwide strike

ABOUT THE AUTHOR

...view details